भारती सिंह ने बिना दवाई खाए ठीक किया यूरिन इंफेक्शन, आप भी जान लें ये देसी नुस्खे

भारती सिंह ने बिना दवाई खाए ठीक किया यूरिन इंफेक्शन, आप भी जान लें ये देसी नुस्खे


Urine Infection यानी यूरिन इंफेक्शन महिलाओं में बहुत आम समस्या है. यह तब होता है जब  यूरेथरा में बैक्टीरिया प्रवेश कर Bladder तक पहुंचते हैं और Infection फैलाते हैं. अक्सरयूरिन करते समय जलन, तेज गंध, या झागदार यूरिन जैसी परेशानियां देखने को मिलती हैं. आमतौर पर डॉक्टर इसे ठीक करने के लिए Antibiotic दवाइयां देते हैं, लेकिन भारती सिंह ने इस बार अलग तरीका अपनाया और देसी नुस्खों से ही समस्या को दूर किया.

भारती सिंह का तरीका

अपने पोडकास्ट में भारती ने बताया कि जब उन्हें Urine Infection हुआ था, तो कई तरह की दवाइयां उनके लिए सुझाई गई थीं. लेकिन उन्होंने Jeera और Ajwain का पानी पीकर इस समस्या को तीन दिनों में ही कम कर लिया. भारती ने बताया कि इस देसी उपाय से उन्हें जलन और दर्द दोनों में आराम मिला. उनके अनुसार, यह उपाय बहुत ही सुरक्षित और असरदार था, और इसे Expert ने भी सही ठहराया.

Jeera और Ajwain का पानी क्यों मददगार

Jeera और Ajwain में Antimicrobial और Antifungal गुण पाए जाते हैं, जो  यूरेथरा मार्ग के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं. साथ ही यह पानी पेट की समस्याओं को कम करने और पाचन सुधारने में भी लाभदायक होता है. हल्का गर्म करके पीने पर यह असर और भी बेहतर होता है.

इसे कैसे बनाएं

एक गिलास पानी में एक चम्मच Jeera या Ajwain के दाने डालकर उबाल लें. जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो छानकर हल्का गर्म ही पीना चाहिए. दिन में दो बार सेवन करने से Urine Infection की समस्या जल्दी कम हो जाती है.

Urinary Tract Infection के लक्षण

Urinary Tract Infection (UTI) या यूरिन इंफेक्शन Urethra, Kidney या Bladder में हो सकता है. इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं:

  • Pelvic या कमर के निचले हिस्से में दर्द
  • झागदार और बदबूदार यूरिन
  • बार-बार यूरिन आने की समस्या
  • यूरिन करते समय दर्द या जलन
  • यूरिन में खून दिखाई देना
  • छींकते या खांसते समय यूरिन का रिसाव
  • यदि ये लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत Doctor से संपर्क करना जरूरी है.

Urine Infection से छुटकारा पाने के लिए दवाइयां जरूरी नहीं हैं, लेकिन Infection की गंभीरता के हिसाब से Doctor की सलाह लेना जरूरी है. भारती सिंह का यह देसी नुस्खा हल्के Infection में मददगार हो सकता है, खासकर हल्का जलन या दर्द होने पर. Jeera और Ajwain का पानी पिएं और पेशाब की नियमितता और सेहत का ध्यान रखें.

इसे भी पढ़ें- भविष्य में खत्म हो जाएंगे इंसान के बाल समेत ये 4 अंग, जानें क्यों होगा ऐसा?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

1 स्पॉट के लिए 3 टीमों के बीच जंग, DPL 2025 के प्लेऑफ में इन 3 टीमों ने किया क्वालीफाई

1 स्पॉट के लिए 3 टीमों के बीच जंग, DPL 2025 के प्लेऑफ में इन 3 टीमों ने किया क्वालीफाई


दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 (DPL 2025) में 3 टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म कर चुकी हैं. ईस्ट दिल्ली राइडर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है. अभी लीग स्टेज के 3 मैच बचे हुए हैं, और 3 टीमों की उम्मीद बची हुई है कि वह प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म करें. आइए देखें अंक तालिका में कौन सी टीम कहां है और प्लेऑफ के चौथे स्पॉट के लिए क्या समीकरण बन रहा है.

इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन 8 टीमों के बीच शुरू हुआ. लीग स्टेज के बाद अंक तालिका की लास्ट-4 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. अब अगले 3 मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं, इनमें एक मैच टॉप 2 टीमों के बीच भी है. हालांकि अब इस मैच से फर्क इसलिए नहीं पड़ेगा क्योंकि अब इनकी टॉप 2 पोजीशन कंफर्म हो गई हैं. बता दें कि टॉप 2 टीमों को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलते हैं.

DPL 2025 अंक तालिका की टॉप 2 टीमें

आज दूसरा मैच ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म कर चुकी हैं. ईस्ट दिल्ली ने 9 में से 6 मैच जीते हैं और 1 हारा है. 2 मैच ड्रा हुए हैं और 14 अंकों के साथ टीम पहले नंबर पर है. दूसरे स्थान पर सेंट्रल दिल्ली है, जिसने 9 में से 6 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं. सेंट्रल के 13 अंक हैं.

दिल्ली प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में कंफर्म टीम

ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के साथ वेस्ट दिल्ली राइडर्स की जगह प्लेऑफ में कंफर्म हो चुकी है. वेस्ट दिल्ली ने अपने सभी 10 मैच खेल लिए हैं, उनमें से टीम ने 4 जीते हैं और 3 हारे हैं. पिछले 3 मैच वेस्ट दिल्ली के बारिश में धुलने के कारण उन्हें 1-1 अंक मिले. वेस्ट दिल्ली के 11 अंक हैं.

DPL के लीग स्टेज के बचे हुए मैच

  • 27 अगस्त: पुरानी दिल्ली बनाम साउथ दिल्ली (दोपहर 2 बजे से शुरू)
  • 27 अगस्त: ईस्ट दिल्ली बनाम सेंट्रल दिल्ली (शाम 7 बजे से शुरू)
  • 28 अगस्त: नार्थ दिल्ली बनाम न्यू दिल्ली (शाम 7 बजे से शुरू)

1 स्पॉट के लिए इन 3 टीमों के बीच जंग

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज, न्यू दिल्ली टाइगर्स और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच जंग है. इनमें से कोई एक टीम प्लेऑफ में जगह बनाएगी. साउथ दिल्ली को पुरानी दिल्ली के खिलाफ जीतना है, ऐसा हुआ तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन जाएगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कल 28 अगस्त को न्यू दिल्ली बनाम नार्थ दिल्ली में जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जाएगी.

DPL 2025 से बाहर हो चुकी टीमें

  • आउटर दिल्ली वारियर्स
  • पुरानी दिल्ली 6



Source link

एशिया कप टी20 के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े टीम स्कोर, जानिए किस टीम ने बनाए सबसे ज्यादा रन?

एशिया कप टी20 के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े टीम स्कोर, जानिए किस टीम ने बनाए सबसे ज्यादा रन?


Highest totals in T20 Asia Cup: टी20 क्रिकेट में रन बनाना हमेशा से ही रोमांच का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है. एशिया कप टी20 में भी कई बार बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुँचाया है. इस टूर्नामेंट में भारत का दबदबा साफ दिखाई देता है. आइए जानते हैं एशिया कप टी20 इतिहास के टॉप-5 हाईएस्ट टीम टोटल्स.

भारत बनाम अफगानिस्तान – (2022, दुबई)

टोटल स्कोर – 212/2 

भारत ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एशिया कप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 212 रन बनाए थे और सिर्फ 2 विकेट गंवाए. इस मैच में विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी खेलकर दुबई की रात को यादगार बना दिया था. यह स्कोर अब तक एशिया कप टी20 का सबसे बड़ा स्कोर है और अफगानिस्तान इस लक्ष्य के सामने पूरी तरह बिखर गया था.

पाकिस्तान बनाम हांगकांग – (2022, शारजाह)

टोटल स्कोर – 193/2 

पाकिस्तान ने भी उसी साल  शारजाह में खेले गए इस मैच में हांगकांग के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की साझेदारी के बाद खड़े किए गए 193 रन विपक्षी टीम के लिए काफी भारी साबित हुए थे और पाकिस्तान ने यह मैच आसानी से जीतकर अपनी ताकत का सबूत दिया था. यह स्कोर पाकिस्तान का एशिया कप टी20 इतिहास का भी सबसे बड़ा स्कोर है.

भारत बनाम हांगकांग – (2022, दुबई)

टोटल स्कोर – 192/2 

भारत का ही दूसरा स्कोर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. भारत ने 2022 में हांगकांग के खिलाफ भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 192 रन बनाए और सिर्फ 2 विकेट गंवाए थे. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी ने गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी.

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – (2022, दुबई)

कुल टोटल – 184/8 

श्रीलंका ने 2022 में दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे. श्रीलंका टीम ने 19.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह स्कोर हासिल किया था. इस पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शानदार संयम और आक्रामकता का मिश्रण दिखाया था.

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – (2022, दुबई)

टोटल स्कोर – 183/7 

उसी मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए थे. हालांकि इतना बड़ा स्कोर भी उनकी जीत की गारंटी नहीं बन सका था. श्रीलंका ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था और यह मैच टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक बन गया.



Source link

19 गेंदों में 10 छक्के, यूपी टी20 लीग में इस खिलाड़ी का तूफानी शतक

19 गेंदों में 10 छक्के, यूपी टी20 लीग में इस खिलाड़ी का तूफानी शतक


UP T20 League: क्रिकेट में हर मैच में कुछ नया रोमांच देखने को मिलता है. यूपी T20 लीग 2025 में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब 20 साल के बल्लेबाज आदर्श सिंह ने ऐसी पारी खेल डाली कि पूरी लीग का समीकरण ही बदल गया. उनकी धमाकेदार बैटिंग ने उस टीम का विजय अभियान रोक दिया, जिसने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया था.

धीमी पारी से गगनचुंबी शॉट्स तक

कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच खेले गए इस मैच में आदर्श सिंह शुरुआत में बेहद साधारण दिख रहे थे. ओपनिंग पार्टनर आउट होने के बाद जब वो क्रीज पर आए, तो उनका खेल बहुत धीमा रहा. उन्होंने अपनी पहली 35 गेंदों पर सिर्फ 38 रन बनाए, जिनमें केवल 2 छक्के शामिल थे. लग ही नहीं रहा था कि वो आगे कोई खास धमाका करेंगे.

लेकिन डेथ ओवर्स आते ही पूरी तस्वीर पलट गई. अगले 19 गेंदों में उन्होंने 75 रन जोड़ दिए, जिसमें 10 छक्के शामिल थे. इतना ही नहीं, उन्होंने 51वीं गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा किया. आखिरकार, आदर्श ने 54 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर की रही.

टीम को दिलाई शानदार जीत

आदर्श सिंह की विस्फोटक पारी के दम पर कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम पूरी तरह धराशायी हो गई. कभी न हारने वाली यह टीम 15 ओवरों में मात्र 70 रन पर ढेर हो गई और 128 रन से मुकाबला गंवा बैठी. ये इस सीजन में उनकी पहली हार थी.

दो साल पहले भी किया था बड़ा कारनामा

यह पहली बार नहीं है जब आदर्श ने बड़े मंच पर अपनी परफॉर्मेंस से किसी को चौंकाया हो. साल 2023 में खेले गए एक अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में भी उन्होंने अपनी टीम इंडिया अंडर-19 ए को खिताब दिलाया था. उस मुकाबले में उन्होंने वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली इंडिया अंडर-19 बी टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 जैसी टीमें भी हिस्सा ले चुकी थी.

आदर्श सिंह की इस पारी ने न सिर्फ कानपुर सुपरस्टार्स की जीत पक्की की बल्कि टूर्नामेंट के नतीजों पर भी बड़ा असर डाला है. पहली बार हार झेलने के बाद अब काशी रुद्रास की अपराजेय छवि टूट गई है. 



Source link