17 अगस्त से शुरू होगी IND vs BAN ODI सीरीज, BCCI ने किया मैचों की तारीखों का एलान


India tour of Bangladesh Schedule 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, पहला मैच 17 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज 26 अगस्त से शुरू होगी. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने मंगलवार को फुल शेड्यूल का एलान किया. 

वनडे सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच इसी ग्राउंड पर 20 अगस्त को होगा. तीसरा मैच 23 अगस्त को चटगाँव में खेला जाएगा.

वनडे सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मैच मंगलवार, 26 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा. दूसरा टी20 शुक्रवार, 29 अगस्त को शेर ए बंगलदेश स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा. अंतिम मैच भी मीरपुर में खेला जाएगा.

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज 2025 का शेड्यूल

  • 17 अगस्त- SBNCS, Mirpur
  • 20 अगस्त- SBNCS, Mirpur
  • 23 अगस्त- BSSFLMRCS, Chattogram

भारत बनाम बांग्लादेश T20 सीरीज 2025 का शेड्यूल

  • 26 अगस्त- BSSFLMRCS, Chattogram
  • 29 अगस्त- SBNCS, Mirpur
  • 31 अगस्त- SBNCS, Mirpur

पिछली बार बांग्लादेश में वनडे सीरीज हारी थी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार बांग्लादेश में वनडे सीरीज 2022/23 में खेली थी, तब बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने सीरीज के शुरूआती दोनों मैच हारे थे. टी20 सीरीज की बात करें तो अभी तक खेली गई दोनों सीरीज भारतीय क्रिकट टीम ने जीती है.

अभी सभी भारतीय प्लेयर्स IPL 2025 में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं. इस लीग के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना होगी, जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा.





Source link

चार महीने में सबसे कम थोक महंगाई दर, खाद्य वस्तुओं के सस्ता होने से घटकर मार्च में 2.05% पर आयी


मार्च के महीने में थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) में कमी आयी है और फरवरी में 2.38 प्रतिशत के मुकाबले इस महीने 2.05 प्रतिशत है. थोक मूल्य सूचकांक साल दर साल महंगाई पर आधारित होता है. पिछले साल मार्च के महीने में महंगाई दर 0.26 प्रतिशत थी.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा- मार्च 2025 में मुद्रास्फीति में सकारात्मक रुख की मुख्य वजह खाद्य वस्तुओं, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोडक्ट्स, इलैक्ट्रिसिटी और वस्तुओं के उत्पाद में इजाफा होना है. थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के महीने में खाद्य महंगाई गिरकर 1.57 प्रतिशत पर आ गई जो एक महीने पहले फरवर में 3.36 प्रतिशत थी. सब्जियों की कीमत में काफी कमी आयी है.

ये भी पढ़ें: HDFC, SBI और ICICI बैंक…, क्यों आज तेज रफ्तार से भाग रहे बैंकिंग स्टॉक्स



Source link

Top gainers & losers today: Nifty 50 nears 23,350, IndusInd, Tata Motors, Adani stocks lead gainers


Realty and auto stocks continued to drive the market momentum. Among the Nifty 50 components, shares of IndusInd Bank, Larsen & Turbo, Tata Motors, Shriram Finance, Adani Enterprises and Adani Ports traded among major gainers. Only Nestle and ITC slipped to trade in red at the time of writing.

The broader benchmark indices continued to trade higher due to easing global trade tensions and Trump tariffs reprieve.

Sensex soared 1673.91 pts or 2.23 per cent to 76,831.17 as at 12.51 pm, and Nifty 50 surged 515.10 pts or 2.26 per cent to 23,343.65.

India VIX declined 18.27 per cent to 16.43. Nifty midcap 100 rose 2.21 per cent to 51,618 as at 12.55 pm, and Nifty smallcap 100 gained 2.86 per cent to 16,144.50.

Nearly 2,434 stocks advanced and 310 declined of all the 2,818 stocks that were traded on the National Stock Exchange.

Top gainers & losers today

Shares of IndusInd led the gainers with 6.58 per cent rally to ₹734.90.

L&T followed with 4.69 per cent surge to ₹3,262.

Auto major Tata Motors gained 4.51 per cent to ₹621.90. Shares of Motherson, Bharat Forge, MRF also soared 4-7 per cent. Markets experts believe that the sector is gaining momentum as Trump is considering exemptions on tariffs for imported vehicles and auto parts.

Shriram Finance rose 4.92 per cent to ₹670.25.

Two Adani Group stocks — Adani Enterprises and Adani Ports — also soared close to 4 per cent. Adani stocks have gained traction following WSJ report that said Trump administration is retreating from some types of white-collar law enforcement.

Adani Green Energy shares soared 4 per cent to ₹929.60 at the time of writing, following FY25 operational update.

Transformers And Rectifiers (India), Sagility, Garware Hi Tech and Orchid Pharma were among those 149 stocks that hit upper circuit today.

Nestle India slipped 0.09 per cent to ₹2,359.20 and ITC was down 0.11 per cent to ₹421.10.

In addition, shares of KEC International, Kaynes, BLS, HFCL and INOX Wind rallied 6-10 per cent among smallcap, while Mazagon Dock, IREDA and Supreme Industries soared 5-10 per cent.

GM Breweries has announced its Q4 results: track live updates here

Published on April 15, 2025



Source link

IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर को ICC ने दिया बड़ा अवार्ड, इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा



<p>IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर रहे भारतीय क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर मार्च महीने का प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीता है. अय्यर ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़कर ये अवार्ड जीता है.&nbsp;</p>
<p><a title="चैंपियंस ट्रॉफी" href="https://www.abplive.com/topic/champions-trophy-2025" data-type="interlinkingkeywords">चैंपियंस ट्रॉफी</a> में श्रेयस अय्यर 243 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. अय्यर के इस पुरस्कार को जीतने का मतलब है कि भारत ने लगातार दो बार यह पुरस्कार जीता है. शुभमन गिल ने फरवरी महीने के लिए ये अवार्ड जीता था. इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब लगातार 2 भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने ये अवार्ड जीता है.</p>
<p>अय्यर ने मार्च महीने में 3 मैचों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाए. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 62 गेंदों में 45 रन बनाए और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 48 रन बनाए थे.</p>
<p><strong>इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा</strong></p>
<p>पहली बार 2021 में प्लेयर ऑफ़ थे मंथ का अवार्ड लगातार 3 भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने जीता था. जनवरी के लिए ऋषभ पंत, फरवरी के लिए रविचंद्रन अश्विन और मार्च के लिए भुवनेश्वर कुमार को ये अवार्ड मिला था. तब से कभी ऐसा नहीं हुआ था कि ICC की तरफ से ये अवार्ड लगातार 2 बार भारतीय खिलाड़ियों को दिया गया. अब इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है.</p>
<p><strong>श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड</strong></p>
<ul>
<li>फरवरी 2022</li>
<li>मार्च 2025&nbsp;</li>
</ul>
<p><strong>जॉर्जिया वोल बनीं ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ</strong></p>
<p>पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाली जॉर्जिया वोल ने महिला केटेगरी में ये अवार्ड (प्लेयर ऑफ़ द मंथ) जीता है. वोल ने हमवतन सीनियर एनाबेल सदरलैंड और यूएसए की चेतना प्रसाद को पछाड़कर ये अवार्ड जीता. मार्च में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था, इसमें 21 वर्षीय वोल ने महत्वपूर्ण रोल निभाया था.</p>
<p>वोल ने पहले मैच में 31 गेंदों पर 50 रन बनाए थे, दूसरे टी20 मैच में 20 गेंदों पर 36 रन बनाए और अंतिम मैच में 57 गेंदों पर 75 रन बनाए थे. महिला केटेगरी में लगातार 4 बार ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ने ये अवार्ड जीता है.</p>



Source link

डेस्क जॉब करने वाले सावधान! इस विटामिन की कमी की वजह से बढ़ रहा इन बीमारियों का खतरा


Vitamin B12 Deficiency :  भारत में एक हेल्थ क्राइसिस साइलेंट तरीके से पनप रही है- विटामिन B12 की कमी. यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ रही है और सबसे हैरानी की बात यह है कि इसके लक्षण इतने सामान्य हैं कि लोग अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं. खासकर डेस्क जॉब करने वाले युवा और मिड एज प्रोफेशनल्स इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं. हाल में आई मेडिबडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले 57% से ज्यादा पुरुष कर्मचारी (Male Employees) में विटामिन बी12 की कमी पाई गई है. करीब 50% तक महिलाओं में भी यह समस्या पाई गई है. आइए जानते हैं ये विटामिन हमारे लिए कितना जरूरी है और क्यों…

क्या है विटामिन B12

क्यों हो रही है B12 की कमी

1. शाकाहारी जीवनशैली

B12 मुख्य रूप से नॉन-वेज फूड (जैसे मांस, अंडा, मछली) में पाया जाता है. भारत में बड़ी संख्या में लोग शाकाहारी हैं, जिससे उन्हें यह विटामिन फूड से नहीं मिल पाता है.

2. ज्यादा प्रोसेस्ड और जंक फूड खाना

फास्ट फूड और प्रोसेस्ड आइटम्स में पोषण की मात्रा बेहद कम होती है. डेस्क वर्कर्स अक्सर टाइम बचाने के लिए ऐसे खाने की आदत डाल लेते हैं.

3. डेस्क जॉब और सेडेंटरी लाइफस्टाइल

कई घंटे कंप्यूटर पर बैठे रहना, धूप से दूरी, एक्सरसाइज की कमी, ये सब शरीर के पाचन और पोषण अवशोषण (Absorption) पर असर डालता है.

किन्हें है सबसे ज्यादा खतरा

आईटी सेक्टर के प्रोफेशनल्स

कॉर्पोरेट ऑफिस में बैठने वाले कर्मचारी

लंबे समय से शुद्ध शाकाहारी व्यक्ति

बुजुर्ग या पेट की दवा लेने वाले लोग

प्रेग्नेंट महिलाएं

ये समस्या दिखती क्यों नहीं

विटामिन B12 की कमी का सबसे बड़ा खतरा यह है कि इसके लक्षण धीरे-धीरे आते हैं. लोग इसे सामान्य थकान, बढ़ती उम्र या मेंटल स्ट्रेस मानकर नजरअंदाज कर देते हैं. जब तक इसकी सही जांच होती है, तब तक शरीर को गंभीर नुकसान हो चुका होता है.

कैसे करें पहचान

हर समय थकान या नींद आना

बिना मेहनत के सांस फूलना

याददाश्त में कमी

मूड स्विंग या डिप्रेशन जैसा महसूस होना

जीभ में जलन या मुंह में छाले

हाथ-पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन

इस समस्या का समाधान क्या है

1. डॉक्टर की सलाह पर B12 टैबलेट या इंजेक्शन यानी सप्लीमेंट्स लिए जा सकते हैं.

2. अंडा, दूध, दही, चीज़, फोर्टिफाइड अनाज और सोया प्रोडक्ट्स  डाइट में शामिल करें.

3. साल में एक बार विटामिन B12 की जांच करवाएं, खासकर अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link