ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को किया क्लीन स्वीप, तीसरे टी20 में कैमरून ग्रीन का चला जादू


AUS vs SCO 3rd T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा टी20 जीतकर स्कॉटलैंड को उन्हीं के घर पर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने गेंद और बल्ले से जलवा बिखेरा. पहले बॉलिंग करते हुए ग्रीन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के लिए 39 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62* रनों की अहम पारी खेली. 

एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 149/9 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली. 

ऑस्ट्रेलिया ने 23 गेंद पहले ही जीता मैच 

मुकाबले में 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 153/4 रन बनाकर 23 गेंद पहले यानी 16.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहला विकेट दूसरे ओवर में सिर्फ 02 रन के स्कोर पर जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (00) के रूप में खोया. फिर टीम को दूसरा झटका 18 रन के स्कोर पर चौथे ओवर में ट्रेविस हेड (12) के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने पारी संभाली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 61 (36 गेंद) रनों की साझेदारी खेली. 

यहां से टीम ने 10वें ओवर में तीसरा विकेट मिचेल मार्श के रूप में खोया. मार्श 23 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर टीम डेविड और कैमरून ग्रीन ने चौथे विकेट के लिए 52 (30 गेंद) रनों की साझेदारी. यहां पर 15वें ओवर में कंगारू टीम ने चौथा विकेट टिम डेविड के रूप में खोया. इसके बाद कैमरून ग्रीन और एरोन हार्डी ने 22* (11 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. 

 

ये भी पढ़ें…

Duleep Trophy: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज को आई दिलीप ट्रॉफी की याद, तस्वीर शेयर कर कही दिल की बात



Source link

एंटीलिया में धूमधाम से मनी गणेश चतुर्थी, मुकेश अंबानी के घर पहुंचे हजारों रिलायंस कर्मचारी


Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर शनिवार को अपने घर एंटीलिया (Antilia) में भव्य दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर अंबानी परिवार के साथ ही रिलायंस के स्टाफ को भी बुलाया गया था. दर्शन के बाद सभी को अंबानी फैमिली की तरफ से भोजन परोसा गया.

कड़ी सुरक्षा में एंटीलिया पहुंचे रिलायंस के हजारों कर्मचारी 

सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के हजारों कर्मचारी कड़ी सुरक्षा में एंटीलिया पहुंचे. इन्हें अलग-अलग बैच में बुलाया गया था. मुकेश अंबानी ने अपने घर पर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की थी. सुबह 11.30 बजे से गणपति दर्शन शुरू किए गए. इस दौरान मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी (Kokilaben Ambani) के अलावा नीता अंबानी (Nita Ambani), अनंत अंबानी (Ananth Ambani), राधिका अंबानी (Radhika Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) भी मौजूद थे. 

अनंत और राधिका ने किया अतिथियों का स्वागत, कराया भोजन 

दर्शन के बाद सभी कर्मचारियों को लंच परोसा गया. इसमें गुजराती भोजन उपलब्ध कराया गया था. पूजन के दौरान संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इस दौरान अनंत और राधिका ने कई अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही उनसे बात करते हुए भी दिखाई पड़े. कई कर्मचारियों ने कोकिलाबेन अंबानी से भी मुलाकात की. हाल ही में विवाह बंधन में बंधे अनंत और राधिका शुक्रवार को गणेश प्रतिमा लेकर आए थे. शनिवार से पूजन और आरती शुरू की गई है. 

कई राजनेता और बॉलीवुड की हस्तियां भी होंगी शामिल 

रिलायंस कर्मचारियों के दर्शन के बाद शाम 7.30 बजे से वीआईपी लोगों के लिए भी कार्यक्रम रखा गया है. इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा कई बड़े नेता और बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल होंगी. मुंबई शहर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर लगभग 2500 पंडाल लगाए गए हैं. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. हाल ही में व्यापारियों के संगठन कैट ने अनुमान लगाया था कि गणेश उत्सव से देश में लगभग 25000 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है.  

ये भी पढ़ें 

Gold Prices: फेस्टिव सीजन और शादियों के चलते गोल्ड भरेगा ऊंची उड़ान, बन सकता है नया रिकॉर्ड



Source link

WATCH: Ruturaj Gaikwad Has The Last Laugh After Harshit Ranas Flying-Kiss Send Off, Heres How


The Duleep Trophy 2024 clash between India C and India D witnessed some interesting turn of events when fast bowler Harshit Rana stole the limelight not just for his on-field performance but also for his viral celebration. As the match unfolded at the Rural Development Trust Stadium, Rana’s flamboyant send-off to Ruturaj Gaikwad has captured the attention of cricket fans across the globe.

In the final session of the first day, Harshit Rana made his mark with two crucial wickets for India D. His first scalp was that of India C’s Sai Sudharsan, who was dismissed for a mere seven runs. Rana’s most notable moment came when he dismissed India C’s captain, Ruturaj Gaikwad, who managed just five runs from 19 balls. The wicket of Gaikwad was a significant moment in the game, not just for its impact on the scoreboard but also for Rana’s subsequent celebration.

However, Gaikwad had the last laugh as his team defeated Harshit Rana’s team which was led by Shubman Gill in the Duleep Trophy 2024 clash. (WATCH: Rishabh Pant Hilariously Tries To Block Kuldeep Yadav’s Vision As He Comes Out To Bat, Video Goes Viral)

Taking up from where he left off in the first innings, young left-arm spinner Manav Suthar grabbed seven wickets to engineer India D’s batting collapse and fashion a four-wicket win for India C in the Duleep Trophy on Saturday. Chasing 232 on Day 3, the India C top-order got the job done with skipper Ruturaj Gaikwad (36), Aryan Juyal (47) and Rajat Patidar (44) playing vital knocks.

India D resumed the day at overnight score of 206 for eight, with Axar Patel and Harshit Rana at the crease. The pair added 30 runs on the day before Suthar dismissed Axar (28) and Aditya Thakare (0), as India D ended their second innings at 236.

Beginning the chase, Gaikwad and Sai Sudharsan (22) forged a 64-run opening stand before Saransh Jain got rid of the latter to break the partnership. Four overs later, Gaikwad also fell prey to the same man.

However, the duo of Juyal and Patidar stitched an 88-run stand for the third wicket to ensure that their side stayed on course. It was Jain again who broke the alliance by getting rid of Patidar, while Juyal fell to Arshdeep Singh six runs later. (Duleep Trophy 2024: Fans Chant ‘RCB Captain’ For KL Rahul Ahead Of IPL 2025 Auction At Chinnaswamy Stadium, Video Goes Viral – WATCH)

India D, then, left India C in a spot of bother at 191 for six and tried to come back into the game. But Abishek Porel (35 not out) and Suthar (19) had other ideas and saw their team home. For India D, Jain grabbed four wickets.

Brief scores: India D 164 & 236 (Shreyas Iyer – 54, Devdutt Padikkal – 56; Manav Suthar – 7/49) lost to India C 168 & 233-6 (Aryan Juyal – 47, Rajat Patidar – 44; Saransh Jain – 4/92) by four wickets. (With Burea & PTI Inputs)





Source link

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज को आई दिलीप ट्रॉफी की याद, तस्वीर शेयर कर कही दिल की बात


Duleep Trophy Kevin Pietersen: भारत में इन दिनों घरेलू सीजन का आगाज करने वाली दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) खेली जा रही है. इस बार ट्रॉफी में कुल 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी है. हालांकि इससे पहले दिलीप ट्रॉफी जोनल टीमों के साथ खेली जाती थी, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने बदलाव किया गया है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को दिलीप ट्रॉफी की याद आई. 

पीटरसन ने दिलीप ट्रॉफी को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. पीटरसन ने कहा कि यह वही टाइम था जब भारत के साथ मुझे प्यार हुआ था. बता दें कि पीटरसन ने 2004 में भारत में दिलीप ट्रॉफी खेली थी. 2004 में विदेशी टीमें भी दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा थीं, जिसमें केविन पीटरसन इंग्लैंड ए के लिए खेले थे. 

पीटरसन ने शेयर की हुई तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “इंडिया 2004! दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए…” पीटरसन ने आगे लिखा, “यही वह समय था जब मुझे पहली बार भारत या यूं कहें कि भारतीय गेंदबाजों से प्यार हुआ.” बता दें कि पीटरसन ने 2004 में ही इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी किया था. 


पीटरसन के लिए अच्छी गुजरी थी दिलीप ट्रॉफी, लेकिन हार गई थी टीम 

गौरतलब है कि पीटरसन के लिए 2004 में खेली गई दिलीप ट्रॉफी काफी अच्छी गुजरी थी. उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 86.25 की औसत से 345 रन स्कोर किए थे. इस दौरान पीटरसन ने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था. हालांकि पीटरसन की शानदार पारियों के बावजूद इंग्लैंड ए (मौजूदा वक्त में इंग्लैंड लायंस) ने दोनों मुकाबले गंवा दिए थे. दोनों ही मैचों में पीटरसन की पारियों पर पानी फिर गया था. 

पहले मुकाबले में साउथ जोन ने 501 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ए को हराया था. फिर दूसरे मैच में ईस्ट जोन ने इंग्लैंड ए को 93 रनों से शिकस्त दी थी. 

 

ये भी पढ़ें..

IPL 2025 में इन 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान? KKR और GT में श्रेयस और शुभमन से छिनेगी कमान?





Source link

Gold Prices: फेस्टिव सीजन और शादियों के चलते गोल्ड भरेगा ऊंची उड़ान, बन सकता है नया रिकॉर्ड


Festive and Wedding Season: हम भारतीयों के लिए सोना सिर्फ एक निवेश का साधन नहीं बल्कि शान-ओ-शौकत एवं समृद्धि का प्रतीक है. यही वजह है कि गोल्ड प्राइस ने पिछले कुछ सालों में तेजी से उड़ान भरी है. शनिवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 73020 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अब देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जो कि देवउठान एकादशी तक जारी रहेगी. धनतेरस पर सोने की डिमांड रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने वाली है. इसके बाद शुरू हो जाएगा शादियों का सीजन, जिसमें हर साल गोल्ड की डिमांड बढ़ती है. ऐसे में आने वाले तीन महीनों तक सोने की डिमांड और इसके रेट में उछाल जारी रह सकता है. 

कई युद्ध और घरेलू डिमांड से उछल रहा सोना 

चालू वित्त वर्षों में सोने के रेट में तेज उछाल आया है. दुनिया में चल रहे कई युद्ध और घरेलू डिमांड की वजह से भारत में रिकॉर्ड संख्या में सोने की सेल हुई है. दुनिया के कई सेंट्रल बैंकों ने लगातार सोना खरीदा है. इसके चलते गोल्ड की कीमत बढ़ती चली गई. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान कस्टम ड्यूटी घटा दी. इसके चलते कुछ दिनों तक लगातार सोना सस्ता हुआ. मगर, इसने फिर तेज छलांग मारते हुए आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि सोने की कीमत अगले 3 महीनों में रिकॉर्ड तोड़ सकती है. 

बजट के बाद रेट में आई कमी अब हुई गायब 

कामा ज्वैलरी के एमडी कॉलिन शाह के अनुसार, बजट के बाद सोने के रेट में आई कमी अब गायब हो चुकी है. भारत में सोने की डिमांड हमेशा से ज्यादा रहती है. ज्वेलर्स इस डिमांड को बढ़ाने में अहम रोल अदा करते हैं. अभी फेस्टिव और वेडिंग सीजन के चलते आगे भी यही उम्मीद है कि ज्वेलरी की डिमांड तेज होगी और इसके चलते कीमत भी ऊपर जाएगी. पूरी उम्मीद है कि लोग ज्यादा सोना खरीदेंगे. धनतेरस पर बिक्री सबसे ज्यादा हो सकती है. इसके अलावा फेड रिजर्व ने भी ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं. 

दो हफ्ते में ही सोना और चांदी में आने लगेगा उछाल 

पीएल वेल्थ मैनेजमेंट के चीफ बिजनेस ऑफिसर शशांक पाल ने बताया कि अगले 2 हफ्ते में ही सोने की कीमत में 1 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है. अगले तीन महीने में यह ट्रेंड तेज होता जाएगा. चांदी के भाव (Silver Price) में भी इजाफा होने की पूरी उम्मीद है. चांदी भी लगभग आधा फीसदी ऊपर सिर्फ 15 दिनों में ही जा सकती है. उन्होंने कहा कि सोने और चांदी के भाव पर दुनिया में चल रहे संकटों, घरेलू डिमांड और डॉलर के मुकाबले रुपये के भाव का बहुत असर पड़ता है. फेस्टिव सीजन और शादियां हमेशा ही ज्वेलर्स और बुलियन ट्रेडर्स के लिए खुशखबरी लेकर आती है. इस साल भी ऐसा ही होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें 

2000 रुपये तक के पेमेंट पर देना पड़ सकता है 18 फीसदी GST, कंपनियों में मची खलबली 



Source link