गुरु-चेले की लड़ाई में किसकी होगी जीत? जानिए LSG vs CSK हेड टू हेड आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी


LSG vs CSK Head to Head: आज आईपीएल में गुरु-चेले की लड़ाई देखने को मिलेगी. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 5 हार का सिलसिला तोड़ने के इरादे से उतरेगी. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की निगाहें आज जीतकर अंक तालिका में टॉप का स्थान हासिल करने पर होगी. मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स अभी अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. उसने 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं. एलएसजी का नेट रन रेट +0.162 का है. अगर आज टीम जीतती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे, वह गुजरात टाइटंस की बादशाहत छीनकर अंक तालिका में नंबर 1 पर काबिज हो जाएगी. टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला खूब बरस रहा है, अगर आज चेन्नई को जीतना है तो उन्हें जल्दी आउट करने पर फोकस करना होगा. ऋषभ पंत की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. 5 बार की चैंपियन सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. एमएस धोनी ने वापस कप्तानी संभाली है लेकिन पिछले मैच में टीम को उन्ही की कप्तानी में हार मिली. सीएसके लगातार 5 मैच हारने के बाद अंक तालिका में 10वें नंबर पर है.

लखनऊ के सामने खराब है चेन्नई का रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक कुल 5 मैच खेले गए हैं. इनमें लखनऊ का पलड़ा भारी है. 5 में से 3 मैच लखनऊ और 1 मैच चेन्नई ने जीता है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है. 

  • LSG के खिलाफ CSK का सर्वाधिक स्कोर: 217
  • CSK के खिलाफ LSG का सर्वाधिक स्कोर: 213

इकाना क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

लखनऊ में आईपीएल के कुल 17 मैच खेले गए हैं. 8 बार पहले बल्लेबाजी और इतने ही बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. 10 बार वो टीम जीती है जिसने टॉस जीता है जबकि 6 बार टॉस हारने वाली टीम ने जीत दर्ज की. इस स्टेडियम में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 235 (KKR ने LSG के खिलाफ) का है. 



Source link

Watch: हिंदी सॉन्ग गाकर वेस्टइंडीज प्लेयर निकोलस पूरन ने लूटी महफिल, ऋषभ पंत ने भी दिया साथ


IPL 2025: निकोलस पूरन का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर आग उगल रहा है, वह अभी ऑरेंज कैप होल्डर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स का आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबला (LSG vs CSK) है, जिसे जीतकर ऋषभ पंत एंड टीम अंक तालिका में नंबर 1 बन सकती है. मुकाबले से पहले टीम के खिलाड़ियों ने माहौल को नार्मल रखने के लिए एक छोटी से पार्टी की. इसमें वेस्टइंडीज प्लेयर निकोलस पूरन ने हिंदी गाना गाकर महफिल लूटी.

निकोलस पूरन कई सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं, वह भारत देश को खूब पसंद भी करते हैं. उन्होंने पहले बताया था कि उन्हें दाल मखनी बहुत पसंद है. रविवार रात आयोजित लखनऊ सुपर जायंट्स की एक छोटी सी पार्टी में निकोलस पूरन ने अपने गाने से रंग जमा दिए. लखनऊ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे पूरन हिंदी सॉन्ग (O Tere Sang Yaara) गा रहे हैं.

IPL 2025 में निकोलस पूरन

पूरन ने आईपीएल 2025 में खेले अभी तक 6 मैचों में 349 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 87 का है. उन्होंने टूर्नामेंट में 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. वह अभी तक 31 छक्के और 26 चौके जड़ चुके हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उनके पास ऑरेंज कैप है. उन्हें लखनऊ ने आईपीएल ऑक्शन से पहले 21 करोड़ रूपये में रिटेन किया था.

आज होगा LSG vs CSK मैच

आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का 30वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच को जीतकर ऋषभ पंत एंड टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर आ सकती है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब है, वह अभी तालिका में 6 में से 5 मैच हारकर 10वें स्थान पर है. आज एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम के लिए जीत जरुरी है, क्योंकि अब उसे लगभग हर मैच में जीत चाहिए होगी नहीं तो उसके बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा.





Source link

PSL है या मजाक! शतक लगाने पर इनाम में मिला हेयर ड्रायर; जमकर उड़ी खिल्ली


IPL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां संस्करण जारी है. तीसरे मैच में जेम्स विन्स ने अपने शतक के दम पर कराची किंग्स को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ 4 विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने 43 गेंदों में ताबड़तोड़ 101 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्हें इस शानदार पारी के लिए कराची किंग्स ने इनाम के रूप में हेयर ड्रायर दिया, जो इस लीग के गिरे हुए स्टैंडर्ड को दर्शाती है.

इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में कराची किंग्स ने 19.2 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में दर्शकों की संख्या ने भी लीग की बेइज्जती कराई, दरअसल लीग में सिक्योरिटी में ही 6 हजार से ज्यादा लोग लगे थे जबकि कुल दर्शकों की संख्या इससे भी कम थी. करीब 5 हजार लोग ही इस मैच को देखने स्टेडियम आए थे. 

जेम्स विन्स को मिला हेयर ड्रायर

कराची किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर जेम्स को इनाम देते हुए का वीडियो शेयर किया. पहले तो फैंस को यकीन ही नहीं हुआ कि क्या सच में उन्हें इनाम के रूप में हेयर ड्रायर दिया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि “अगले मैच में इनाम के रूप में लंच बॉक्स देना, वो अच्छा रहेगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा करके आप पीएसएल को प्रमोट कर रहे हो या बेइज्जती करवा रहे हो.”

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें संस्करण का आयोजन 11 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 18 मई तक खेला जाएगा. 6 टीमों के बीच कुल 4 स्टेडियम में 34 मैच खेले जाएंगे. अभी टूर्नामेंट में 4 मैच खेले जा चुके हैं. जिसके बाद अंक तालिका में लाहौर कलंदर्स पहले नंबर पर है.





Source link

करुण नायर से भिड़ने वाले बुमराह-रोहित, अंपायर ने किया बचाव, जीत के बाद ट्रोल हुई मुंबई


IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने रविवार को हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया. हालांकि जब तक करुण नायर क्रीज पर थे, दिल्ली जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन उनके आउट होने के बाद पासा पलट गया. मैच में करुण नायर और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी बहस हुई. फैंस इसमें सारी गलती बुमराह की बता रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस को ट्रोल कर रहे हैं.

करुण नायर ने 40 गेंदों में 5 छक्कों और 12 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 89 रन बनाए, वह इम्पैक्ट प्लेयर बनकर खेल रहे थे. उन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर भी क्लासिक शॉट्स लगाए. करुण नायर की मैच के दौरान बुमराह-रोहित से बहस हो गई, रोहित का रिएक्शन फनी था लेकिन जसप्रीत बुमराह काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. हार्दिक पांड्या को भी बीच में आना पड़ा, वह करुण नायर को कुछ समझाते हुए नजर आए.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए जसप्रीत बुमराह

फैंस मान रहे हैं कि इस बहस में सारी गलती जसप्रीत बुमराह की है, क्योंकि वही गुस्से में करुण नायर की तरफ बढ़ रहे थे. उन्होंने ही मामले को लम्बा खींचा. फैंस बोल रहे हैं कि करुण के हाथों गेंदबाजी में पिटाई के बाद बुमराह का ईगो हर्ट हुआ, जिस कारण वह बहस में उलझे.

करुण का हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है. माना जा रहा है कि करुण इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने जा सकते हैं. करुण नायर को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रूपये में ख़रीदा था.

करण शर्मा बने जीत के हीरो

करुण नायर जबतक क्रीज पर थे दिल्ली जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन उनके आउट होते ही मुंबई इंडियंस हावी हो गई. करण शर्मा ने अभिषेक पोरेल, केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. ये दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन पहली हार है. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई है.





Source link

DC को हराने के बाद MI ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम


DC vs MI 2025: करुण नायर जब आउट हुए तब दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11.4 ओवरों में 135 रन था. 206 रनों का पीछा करते हुए अक्षर पटेल एंड टीम अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की और दिल्ली को 193 रनों पर ढेर कर दिया. करण शर्मा ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई पहली टीम बनी, जिसने दिल्ली को इस सीजन हराया है. इस जीत के साथ एमआई ने अंक तालिका में भी छलांग लगाई है.

करुण नायर ने 40 गेंदों में 5 छक्के और 12 चौकों की मदद से 89 रन बनाए, वह जब तक क्रीज पर थे दिल्ली कैपिटल्स जीत की ओर बढ़ रही थी. उनके आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. केएल राहुल (15), अक्षर पटेल (9), ट्रिस्टन स्टब्स (1), आशुतोष शर्मा (17) आदि बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. करण शर्मा ने अभिषेक पोरेल, केएल राहुल ओर ट्रिस्टन के रूप में महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए, उन्हें इस शानदार स्पेल के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में लगाई छलांग

दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस को अंक तालिका में फायदा हुआ है. टीम 7वें स्थान पर पहुंच गई है, ये टीम की इस सीजन दूसरी जीत थी. 6 में 2 जीत के बाद एमआई के 4 अंक हैं ओर उसका नेट रन रेट (+0.104) काफी बेहतर हो गया है.

दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर आ गई है. 5 मैचों में ये अक्षर पटेल एंड टीम की पहली हार है. दिल्ली के 8 अंक हैं, उसका नेट रन रेट +0.899 का है. पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस है, जिसने 6 में से 4 मैच जीते हैं. गुजरात का नेट रन रेट (+1.081) दिल्ली से बेहतर है.

IPL 2025 में आज का मैच

आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. चेन्नई अभी अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है, संभावना कम है कि आज जीतकर भी उसका अंक तालिका में स्थान बदलेगा वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अगर आज जीतती है तो वह अंक तालिका में सबसे ऊपर आ जाएगी.





Source link

CSK ने चुना ऋतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट, 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को टीम में किया शामिल


Ayush Mhatre CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने आयुष म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है. कोहनी में फ्रैक्चर के कारण कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिसके बाद एमएस धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं. उचित रिप्लेसमेंट को खोजने में संघर्ष कर रही सीएसके टीम ने गायकवाड़ की जगह मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज को शामिल करने का फैसला किया है.

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को ये फैसला लिया. वह (Ayush Mhatre) अभी टीम के साथ जुड़े नहीं हैं, अगले कुछ दिनों के अंदर वह सीएसके टीम के साथ जुड़ सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें तुरंत जुड़ने के लिए कहा है. आपको बता दें कि म्हात्रे का आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे.

सीएसके मैनेजमेंट के करीबी सूत्र ने क्रिकबज को बताया, “वह कुछ दिनों में मुंबई में टीम से जुड़ेंगे.” चेन्नई सुपर किंग्स अभी अपने 7वें मैच के लिए लखनऊ में है, जो सोमवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति ख़राब है. टीम के खाते में एक जीत और 2 अंक हैं. पहला मैच जीतने के बाद टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है. सीएसके का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच 20 अप्रैल को है.

आयुष म्हात्रे का क्रिकेट रिकॉर्ड

म्हात्रे ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में खेली 16 पारियों में 504 रन बनाए हैं, उनका हाईएस्ट स्कोर 176 रन का है. उन्होंने इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 7 पारियों में 458 रन बनाए हैं, इसमें भी उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.

 



Source link