
बाबर आजम से लेकर शाहिद अफरीदी तक, स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने क्या कहा
आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लोग देश के प्रति प्रेम और अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर भी व्यक्त कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं संदेश लिख रहे हैं. देखें शाहिद अफरीदी से लेकर बाबर आजम, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर पाकिस्तान की जनता के लिए क्या कुछ लिखा.
भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था. इसके बाद भारत के दो हिस्से हुए, पाकिस्तान एक स्वतंत्र देश बन गया. हर चीज की तरह देश की टीम भी अलग अलग हो गई, जो पहले एक ही थी. भारत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को और पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है.
स्वतंत्रता दिवस 2025 पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स
पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एकता, विश्वास और अनुशासन, ये सिर्फ़ शब्द नहीं हैं, ये हमारी ताकत हैं. 14 अगस्त हमें याद दिलाता है कि पाकिस्तान तब बना जब दिल एक साथ धड़के, जब विश्वास कभी नहीं डगमगाया और जब अनुशासन ने सपनों को हकीकत में बदल दिया. अगर हम आज एकजुट हैं, तो कल कोई भी चुनौती हमें तोड़ नहीं सकती. पाकिस्तान हम सबका है, और हम सब पाकिस्तान के हैं. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.”
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने लिखा, “ऐ मेरे वतन के नौजवानों! ये मुल्क तुम्हारी बदौलत है. ये बाग़ कुर्बानियों की खुशबू से महक रहा है. तुम्हारे सपने तुम्हारे काम का इंतज़ार कर रहे हैं.”
फखर ज़मान ने लिखा, “पाकिस्तान के लिए हमारा प्यार हमें बड़े सपने देखने और ज़्यादा हासिल करने की प्रेरणा देता है. यह जुनून हमें हमेशा प्रेरित करता रहे. पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “मैं अपने देश को अपने दिल में और उसके झंडे को अपनी आत्मा में रखता हूं. आज, हम 78 वर्षों के अदम्य साहस, अटूट एकता और बलिदानों को सलाम करते हैं जिन्होंने हमारे भाग्य को आकार दिया. पाकिस्तान हमारा गौरव है, हमारी शक्ति है, हमारी अमर ज्योति है. हम इसकी रक्षा करें, इसका सम्मान करें और इसका झंडा हर दिन ऊंचा उठाएं. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!”