बाबर आजम से लेकर शाहिद अफरीदी तक, स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने क्या कहा

बाबर आजम से लेकर शाहिद अफरीदी तक, स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने क्या कहा


आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लोग देश के प्रति प्रेम और अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर भी व्यक्त कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं संदेश लिख रहे हैं. देखें शाहिद अफरीदी से लेकर बाबर आजम, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर पाकिस्तान की जनता के लिए क्या कुछ लिखा.

भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था. इसके बाद भारत के दो हिस्से हुए, पाकिस्तान एक स्वतंत्र देश बन गया. हर चीज की तरह देश की टीम भी अलग अलग हो गई, जो पहले एक ही थी. भारत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को और पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है.

स्वतंत्रता दिवस 2025 पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स

पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एकता, विश्वास और अनुशासन, ये सिर्फ़ शब्द नहीं हैं, ये हमारी ताकत हैं. 14 अगस्त हमें याद दिलाता है कि पाकिस्तान तब बना जब दिल एक साथ धड़के, जब विश्वास कभी नहीं डगमगाया और जब अनुशासन ने सपनों को हकीकत में बदल दिया. अगर हम आज एकजुट हैं, तो कल कोई भी चुनौती हमें तोड़ नहीं सकती. पाकिस्तान हम सबका है, और हम सब पाकिस्तान के हैं. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने लिखा, “ऐ मेरे वतन के नौजवानों! ये मुल्क तुम्हारी बदौलत है. ये बाग़ कुर्बानियों की खुशबू से महक रहा है. तुम्हारे सपने तुम्हारे काम का इंतज़ार कर रहे हैं.”

फखर ज़मान ने लिखा, “पाकिस्तान के लिए हमारा प्यार हमें बड़े सपने देखने और ज़्यादा हासिल करने की प्रेरणा देता है. यह जुनून हमें हमेशा प्रेरित करता रहे. पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!”

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,  “मैं अपने देश को अपने दिल में और उसके झंडे को अपनी आत्मा में रखता हूं. आज, हम 78 वर्षों के अदम्य साहस, अटूट एकता और बलिदानों को सलाम करते हैं जिन्होंने हमारे भाग्य को आकार दिया. पाकिस्तान हमारा गौरव है, हमारी शक्ति है, हमारी अमर ज्योति है. हम इसकी रक्षा करें, इसका सम्मान करें और इसका झंडा हर दिन ऊंचा उठाएं. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!”



Source link

‘मेरा देश, मेरी पहचान…’, स्वतंत्रता दिवस पर इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने यूं दी शुभकामनाएं

‘मेरा देश, मेरी पहचान…’, स्वतंत्रता दिवस पर इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने यूं दी शुभकामनाएं


आज (15 अगस्त 2025) भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है. हर तरफ तिरंगा शान से लहरा रहा है, सोशल मीडिया पर भी लोग देश के प्रति अपने प्यार भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी एक पोस्ट किया और लिखा कि ये देश मेरी जिंदगी है.

आज ही के दिन (15 अगस्त) 1947 में भारत अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजाद हुआ था. ये आजादी आसानी से नहीं मिली थी, इसमें कई लोगों की शहादत हुई. तब जाकर 1947 में अंग्रेज (इंग्लैंड) भारत को छोड़कर गए, इसके बाद भारत के दो हिस्से हुए और पाकिस्तान देश बना.

79वें स्वतंत्रता दिवस पर गौतम गंभीर का पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक पोस्ट करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कुछ ही शब्दों में बहुत कुछ बयां कर दिया. उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरा देश, मेर पहचान, मेरी जिंदगी है. जय हिन्द.”

गौतम गंभीर का अगला लक्ष्य एशिया कप

इंग्लैंड में युवा टीम के साथ एक शानदार सफर खत्म करने के बाद गौतम गंभीर का अगला लक्ष्य एशिया कप है, जो 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, जहां 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मैच तय है.

एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 19 अगस्त को टीम की घोषणा हो सकती है. टीम चयन ने गौतम गंभीर का भी महत्वपूर्ण रोल होगा. अभी कुछ बड़े सवाल ये हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव फिट हैं, अगर नहीं तो एशिया कप में भारत का कप्तान कौन होगा? क्या जसप्रीत बुमराह एशिया कप में खेलेंगे? 





Source link

‘भारत को अपना पहला महिला विश्व कप जीतने के लिए…’, मिताली राज ने ये क्या कह दिया

‘भारत को अपना पहला महिला विश्व कप जीतने के लिए…’, मिताली राज ने ये क्या कह दिया


पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगर भारत आगामी महिला एकदिवसीय विश्व कप में बड़े मैचों के दौरान अहम मौकों का फायदा उठाकर लय अपने पक्ष में कर ले तो वह लंबे समय से चले आ रहे खिताब के सूखे को खत्म कर सकता है.

मेजबान भारत अगले महीने होने वाले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने पहले विश्व खिताब की तलाश में है क्योंकि वह 50 ओवर के प्रारूप के फाइनल में दो बार चूक चुकी है.

मिताली ने ‘आईसीसी डिजिटल’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि (भारत को) बड़े मैचों के दौरान उन छोटे मौकों का फायदा उठाने की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही वह संतुलन है जो दावेदार टीमों के बीच है. वे उन मौकों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने और लय को अपने पक्ष में करने की कोशिश करती हैं और भारत को उन मौकों का फायदा उठाने की जरूरत है.’’

वर्ष 2005 और 2017 में भारत को अपनी कप्तानी में विश्व कप फाइनल तक पहुंचाने वाली मिताली का मानना है कि खिताब जीतने से देश में महिला क्रिकेट पर एक क्रांतिकारी प्रभाव पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी बात होगी. मेरा मतलब है कि यह एक ऐसी चीज है जिसे सभी खिलाड़ी, चाहे कोई भी बल्ला उठाए, जो भी देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हो, विश्व कप जीतना चाहेगा क्योंकि अभी तक भारत ने ऐसा नहीं किया है.’’

मिताली ने कहा, ‘‘हां, हम दो बार करीब पहुंचे हैं लेकिन अभी तक कप नहीं जीत पाए हैं. घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतना बहुत अच्छा होगा क्योंकि यह बिल्कुल अलग मंच है.’’

भारत के हाल के सीमित ओवरों के इंग्लैंड दौरे में युवा क्रांति गौड़ और श्री चरणी ने अपनी छाप छोड़ी, और टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय तथा एकदिवसीय दोनों श्रृंखला जीतीं.

मिताली 22 साल की तेज गेंदबाज क्रांति से विशेष रूप से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड में क्रांति गौड़ की प्रतिभा से काफी प्रभावित थी.’’ मिताली ने कहा, ‘‘वह डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) खेल चुकी हैं लेकिन उसके पास उतना अनुभव नहीं है.’’

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में वह जिस दृढ़ता से लगातार प्रयास और विकेट लेने की कोशिश करती है वह प्रभावशाली है और उसने (इंग्लैंड में) छह विकेट भी लिए हैं इसलिए मैं उन्हें घरेलू विश्व कप में खेलते हुए देखना पसंद करूंगी.’’

महिला विश्व कप 30 सितंबर से शुरू हो रहा है जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत सह मेजबान श्रीलंका के खिलाफ करेगा.



Source link

Ideally Not For Surgery For Now But…: Chris Woakes Gives Major Update On His Dislocated Shoulder Ahead Of Ashes Series

Ideally Not For Surgery For Now But…: Chris Woakes Gives Major Update On His Dislocated Shoulder Ahead Of Ashes Series


After a gruelling Test series against India which ended in 2-2 draw, England will shift their attention to the Ashes Down Under later this year and experienced pacer Chris Woakes has shared a major update on his shoulder injury. 

Woakes, who sustained a dislocated shoulder while fielding during the fifth Test against India earlier this month, believes he’s recovering better than he anticipated. Speaking on the sidelines of The Hundred, the England quick made an appearance without an arm sling.

“Certainly good news for me. That’s the best way to look at it. Obviously out of the sling and feel like I can move it a lot better now which is good two weeks down the line,” Woakes told Sky Sports.

“I suppose once you get a little bit more movement into it, feels little bit more normal. But still a lot of work to do. Going to try and (stay) focused on the rehab and get it as strong as possible. Ideally not for surgery for now but we’ll see how that goes and hopefully we can get it nice and strong again,” he added.  

Update On Chris Woakes’ Recovery 

The update from Woakes comes after he shared with the BBC Sport earlier this month that he was still looking to opt between a surgery and a rehab to deal with the injury.

The 36-year-old Woakes had picked up a nasty injury on the opening day of the series decider against India at The Oval, London. Despite being ruled out of action for the remainder of the Test, Woakes walked out to bat with his left arm in a sling on a tense final morning as England chased a series-clinching victory, but fell short by six runs. 

After the series against India, Ben Stokes-led England have another five-Test series assignment against arch-rivals Australia, starting November 21.



Source link

CSK और राजस्थान रॉयल्स के बाद एक और टीम हुई ‘बैन’, करोड़ों हजम करने का भुगतना पड़ा खामियाजा

CSK और राजस्थान रॉयल्स के बाद एक और टीम हुई ‘बैन’, करोड़ों हजम करने का भुगतना पड़ा खामियाजा


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने BPL की फ्रैंचाइजी चिट्टागोंग किंग्स (Chittagong Kings) को निलंबित कर दिया है. टीम के पूर्व मालिक एसक्यू स्पोर्ट्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड नियमित रूप से वित्तीय उल्लंघन करते रहे, जिसके बाद बोर्ड ने सम्झौता समाप्त करने के बाद इस फ्रैंचाइजी पर बैन लगाया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि चिट्टागोंग किंग्स ने 46 करोड़ टाका (बांग्लादेशी मुद्रा) की बकाया राशि नहीं चुकाई थी.

BCB ने बताया कि चिट्टागोंग किंग्स ने 46 करोड़ टाका, लगभग 33.1 करोड़ भारतीय रुपये की बकाया राशि नहीं चुकाई है. इस फ्रैंचाइजी पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पहले 2 सीजन (2012 और 2013) के अलावा 2025 सीजन और 12 साल का ब्याज बकाया है. बोर्ड का कहना है कि एसक्यू स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड लगातार वित्तीय और संविदात्मक दायित्वों का उल्लंघन करती रही. इनमें फ्रैंचाइजी की फीस, टैक्स के अलावा खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स की सैलरी रोकी गई. कंपनी को कई बार इस बारे में अवगत कराया गया, फिर भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया.

सितंबर 2024 में एक सेटलमेंट एग्रीमेंट हुआ था, उसका भी उल्लंघन किया गया. आखिरकार बोर्ड ने 22 जुलाई, 2025 को कंपनी के साथ अपने समझौते को समाप्त कर दिया था. 2025 BPL सीजन की ही बात कर लें तो चिट्टागोंग किंग्स फ्रैंचाइजी हेड कोच शॉन टैट, कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की की पूरी तंख्वाह भी नहीं दे पाई थी.

यहां तक कि लीग के ब्रांड एम्बेसडर शाहिद अफरीदी को भी पूरा पैसा नहीं मिल पाया. चिट्टागोंग किंग्स टीम के मालिक समीर क्वादर चौधरी ने अफरीदी का पैसा ना चुकाए जाने को पर्सनल मामला बताया था. होस्ट यशा सागर को भी पूरा पैसा नहीं मिल पाया, जिसमें मामला लीगल नोटिस भेजने तक आगे बढ़ गया था.

वैसे तो यह कोई मैच फिक्सिंग का मामला नहीं है, लेकिन सालों पहले इंडियन प्रीमियर लीग में CSK और राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी पर बैन लगाया गया था. उस घटना ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? आ गई कंफर्म डेट; अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस



Source link

एशिया कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? आ गई कंफर्म डेट; अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

एशिया कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? आ गई कंफर्म डेट; अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस


एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा पर बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 अगस्त को मुंबई में अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय स्क्वाड का एलान करेंगे. एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा और खिताबी भिड़ंत 28 सितंबर को होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जिन्हें हाल ही में हर्निया सर्जरी से गुजरना पड़ा था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा 19 अगस्त को होगी. बताया जा रहा है कि मेडिकल और फिटनेस रिपोर्ट ‘ओके’ होने पर ही प्लेयर्स को एशिया कप स्क्वाड में शामिल किया जाएगा. पिछले दिनों शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी की अटकलें जोरों पर रही हैं. यह तक दावा किया गया है कि गिल बतौर उपकप्तान एशिया कप में खेल कर सकते हैं.

अब तक क्या है अपडेट?

एशिया कप के लिए अब तक किसी भी खिलाड़ी के नाम पर मुहर नहीं लगी है. हर्निया सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान नजर आएंगे. हालांकि गिल उपकप्तान बनेंगे या नहीं, इस पर स्थिति कुछ स्पष्ट नहीं है. कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या का स्थान भी पक्का लग रहा है. वहीं रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप किया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह को आखिरी बार 2024 के वर्ल्ड कप में कोई टी20 मैच खेलते देखा गया था. अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स अनुसार बुमराह एशिया कप में भारतीय पेस अटैक को लीड कर सकते हैं. उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है. ये खबरें सच साबित होंगी या नहीं, यह 19 अगस्त को साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

शाहरुख खान की नाइट राइडर्स ने निकोलस पूरन को बनाया कप्तान, ड्वेन ब्रावो बने हेड कोच

अजहरुद्दीन ने किया मोहम्मद सिराज की असली डाइट का खुलासा, जानिए कैसे इंग्लैंड में फेंक डाले 185.3 ओवर



Source link