15 ओवर में थे 170, फिर भी 209 रन ही बना सकी लखनऊ; पूरन-मार्श के बाद सारे सूरमा फेल


DC vs SG Highlights First Innings: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 209 रन बना लिए हैं. लखनऊ के मिचेल मार्श और निकोलस पूरन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे, लेकिन अंतिम ओवरों में मिचेल मार्श ने गेंदबाजी में कहर बरपाया. जिस हिसाब से लखनऊ की टीम ने शुरुआत की थी, उस हिसाब से ऐसा प्रतीत होता है जैसे टीम ने अब भी 20-25 रन कम बनाए हैं. शर्मनाक बात यह रही कि पूरन और मार्श के अलावा लखनऊ का कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया.

सिर्फ पूरन और मार्श ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया

मिचेल मार्श ने लखनऊ टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने मात्र 21 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 36 गेंद खेलकर 72 रन बनाए. पूरी पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके अलावा निकोलस पूरन भी दिल्ली के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने 30 गेंद में 75 रन बनाए और उन्होंने भी अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए. कप्तान ऋषभ पंत तो खाता तक नहीं खोल पाए, वो 6 गेंद में बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 15 ओवर में 170 रन बना लिए थे और टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर थी. मगर यहां से दिल्ली के गेंदबाजों ने कहर बरपाना शुरू किया. आखिरी 5 ओवरों में LSG के बल्लेबाज सिर्फ 39 रन ही बना पाए. अगर लखनऊ का वही 11 से अधिक का नेट रन-रेट जारी रहता तो लखनऊ 230-235 रनों के स्कोर तक पहुंच सकती थी.

मिचेल स्टार्क कहर बनकर टूटे

मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. वो शुरुआत में थोड़े महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए. अपने बल्ले से आग उगलने वाले निकोलस पूरन को भी स्टार्क ने भी क्लीन बोल्ड किया था. इसके अलावा उन्होंने शहबाज अहमद और रवि बिश्नोई का भी विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:

‘बेबी बॉय’ या ‘बेबी गर्ल’, पापा बन गए केएल राहुल; IPL 2025 के दौरान सुनाई खुशखबरी



Source link

‘बेबी बॉय’ या ‘बेबी गर्ल’, पापा बन गए केएल राहुल; IPL 2025 के दौरान सुनाई खुशखबरी


KL Rahul Athiya Shetty Daughter: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी वाइफ आथिया शेट्टी के घर नन्ही बच्ची ने जन्म लिया है. राहुल और आथिया ने इंस्टाग्राम के माध्यम से पहली बार माता-पिता बनने की जानकारी दी है. बता दें कि राहुल इसी कारण दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच खेलने नहीं आए हैं. इस कपल ने पिछले वर्ष नवंबर में जानकारी दी थी कि आथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं. जबसे भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर दुबई से लौटी, तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि राहुल, IPL के शुरुआती मुकाबलों को मिस कर सकते हैं.

कमेन्ट सेक्शन में उनके लिए बधाइयों का तांता लग गया है. बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हार्ट इमोजी शेयर करके उन्हें इस खुशखबरी पर बधाई दी है। कियारा आडवानी, अर्जुन कपूर और मृणाल ठाकुर भी उन्हें बधाई देने वाले लोगों में शामिल हैं.

आपको याद दिला दें कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने जनवरी 2023 में शादी रचाई थी. उनकी शादी आथिया शेट्टी के पिता यानी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई थी. उनके शादी समारोह में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.

 


अपडेट जारी है…





Source link

तारीख नोट कर लीजिए, इस दिन IPL में पहली बार बनेंगे 300 रन; डेल स्टेन ने भविष्यवाणी करके चौंकाया


Dale Steyn Prediction 17 April: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने हैरतअंगेज भविष्यवाणी कर डाली है. उन्होंने वह तारीख बता डाली है, जब IPL के मैच में पहली बार 300 रन का आंकड़ा पार होगा. बता दें कि IPL 2025 के दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बना डाले थे. अभी तक कई टीम आईपीएल में 250 से अधिक रन बना चुकी हैं, लेकिन 300 का आंकड़ा किसी ने पार नहीं किया है. अब डेल स्टेन का कहना है कि 17 अप्रैल को आईपीएल में पहली बार एक पारी में 300 रन बनेंगे. मगर 17 अप्रैल को किन टीमों का मैच होगा? आइए जानते हैं.

17 अप्रैल को बनेगा महा रिकॉर्ड

डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया, “मेरी एक छोटी सी भविष्यवाणी है. 17 अप्रैल को IPL इतिहास में पहली बार 300 रन बनेंगे. कौन जानता है, क्या पता जब यह हो रहा होगा, तब मैं भी मैच देखने के लिए वहां उपस्थित रहूं.” डेल स्टेन जाहिर तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की सीजन में आक्रामक शुरुआत से प्रभावित हुए हैं. स्टेन, जो खुद 2013-2015 तक SRH के लिए खेल चुके हैं.

17 अप्रैल को किसका मैच होगा

डेल स्टेन ने विशेष रूप से 17 तारीख को इस रिकॉर्ड के लिए चुना है. उस दिन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मैच खेला जाएगा. यह भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी. आपको याद दिला दें कि जब हैदराबाद और मुंबई पिछले सीजन आमने-सामने आए थे, तब मुंबई ने 277 रन बना डाले थे. उसके जवाब में मुंबई ने भी 246 रन बनाए थे, लेकिन 31 रन से मैच हार गई थी.

बताते चलें कि IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी SRH के ही नाम है. हैदराबाद ने IPL 2025 में RCB के खिलाफ 287 रन बनाए थे. यह अब तक इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना रहा है.

यह भी पढ़ें:

43 की उम्र में 0.12 सेकंड में स्टंपिंग, एमएस धोनी की फुर्ती पर फिदा हुए मैथ्यू हेडन; दे डाला बड़ा बयान



Source link

IPL 2025 : Rajasthan Royals क्या अपने नाम कर पाएगी दूसरा खिताब ? जानिए ताकत और कमज़ोरी | Sports LIVE


IPL की पहली ट्रॉफी तो आपको याद ही होगी…राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में ललकार लगाई थी…ट्रॉफी उठाई थी…लेकिन उसके बाद से 16 बरस बीत गए…मुंबई और चेन्नई जैसी टीमों ने ट्रॉफी का पंजा लगा दिया लेकिन राजस्थान का दूसरी ट्रॉफी का इंतजार आज भी जारी है…और अब उसके फैंस जानना चाहते हैं कि इस बार राजस्थान की कैसी तैयारी है… 

सबसे पहले देखिए कैसा हो सकता है राजस्थान टीम का प्लेइंग इलेवन संजू सैमसन, कप्तान साथ में ओपनर यशस्वी जायसवाल
इसके बाद बैटिंग में 
युवा रियान पराग
नीतीश राणा
ध्रुव जुरेल
हिटर शिमरोन हेटमायर
स्पिनर में 
महीश तीक्ष्णा और
वानिंदु हसरंगा
जोफ्रा आर्चर
राजस्थान टीम के ये चार विदेशी खिलाड़ी हो जाएंगे
तुषार देशपांडे
संदीप शर्मा
यानी इन तीन पेसर के साथ ये टीम उतरेगी…



Source link

43 की उम्र में 0.12 सेकंड में स्टंपिंग, एमएस धोनी की फुर्ती पर फिदा हुए मैथ्यू हेडन


Matthew Hayden on MS Dhoni Stumping: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी रविवार रात से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर जगह माही की स्टंपिंग की चर्चा है. अब धोनी की धमाकेदार स्टंपिंग पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की प्रतिक्रिया आई है. बता दें कि हेडन आईपीएल में चेन्नई के लिए धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. 

बता दें कि एमएस धोनी ने 0.12 सेकंड में सूर्यकुमार यादव की स्टंपिंग की. उनकी फुर्ती देख खुद सूर्या भी हैरान रह गए थे. धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए महज एक नंबर है, क्योंकि धोनी ने 43 साल की उम्र में विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार दिखाई.

महेंद्र सिंह धोनी ने 43 साल की उम्र होने के बावजूद रविवार को जिस तरह की फुर्ती दिखाकर मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट किया उसे देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन मंत्रमुग्ध हो गए. धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. उन्होंने पांच साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब दिलाने के बाद वह अपनी इस टीम की तरफ से केवल एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं. 

धोनी ने रविवार को एक बार फिर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया जब उन्होंने नूर अहमद की गेंद पर तुरंत गिल्लियां उड़ा दीं और सूर्यकुमार को वापस पवेलियन भेज दिया. हेडन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के टी20 टाइम आउट पर कहा, “वह (धोनी) बहुत आक्रामक थे. उन्होंने गजब की फुर्ती दिखाई. मेरे कहने का मतलब है कि नूर अहमद लेग साइड में गेंदबाजी कर रहा था और ऐसे में स्टंपिंग करना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन तब उनकी स्टंपिंग बहुत शानदार थी. इतनी तेज टाइमिंग, शानदार हाथ, अच्छी दृष्टि. वह अब भी उसमें है.”

नूर अहमद ने भी धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा, “उनकी स्टंपिंग सबसे परे थी. स्टंप के पीछे माही भाई जैसे किसी व्यक्ति का होना बहुत अच्छा लगता है, यह मेरे लिए बहुत बड़ा फायदा है.”





Source link

खलील अहमद ने MI के खिलाफ की थी बॉल टेंपरिंग? ऋतुराज के साथ वीडियो वायरल; CSK के बैन की उठी मांग


Khaleel Ahmed viral video: रविवार को आईपीएल के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया. सीएसके की शानदार शुरुआत हुई है. इस मैच में चेन्नई के गेंदबाज खलील अहमद ने रोहित शर्मा समेत 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. हालांकि अब खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ का मैच के दौरान का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं. कई यूजर्स तो सीएसके टीम को बैन करने की मांग कर रहे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ को खलील अहमद ने क्या दिया?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खलील गेंदबाजी करते हुए रुक जाते हैं, फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ उनके पास आते हैं और कुछ बोलते हैं. इस दौरान खलील अहमद अपनी जेब से कुछ निकालते हैं और ऋतुराज को दे देते हैं. कप्तान भी जल्दी से उस चीज को अपनी जेब में रख लेते हैं. ये चीज इतनी छोटी थी कि साफ समझ नहीं आ रहा कि खलील अहमद ने ऋतुराज को क्या चीज दी थी. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस खलील पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं.

क्या है बॉल टेंपरिंग?

बॉल टेंपरिंग क्रिकेट में एक अपराध है. जब कोई गेंद से छेड़छाड़ करता है, उसे बॉल टेंपरिंग कहते हैं. स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट को बॉल टेंपरिंग के आरोप में सजा सुनाई गई थी, जो सैंडपेपर गेट कांड से मशहूर है. एमसीसी के लॉ 42.3 में बॉल टेंपरिंग को अपराध माना गया है.





Source link