20 छक्के और 13 चौके… IPL 2025 से पहले समीर रिजवी ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक
Sameer Rizvi Double Hundred With 20 Sixes And 13 Fours: आईपीएल 2025 से पहले समीर रिजवी ने तूफानी दोहरा शतक जड़ दिया. आईपीएल के पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले समीर रिजवी ने यह कमाल अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किया. टू्र्नामेंट में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे समीर ने 97 गेंदों में 20 छक्के और 13 चौकों की मदद से 201* रन ठोक डाले. उन्होंने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए यह कमाल किया.
समीर का यह प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी राहत है. दिल्ली ने समीर को आईपीएल 2025 के लिए 95 लाख रुपये की कीमत में खरीदा. इससे पहले पिछले सीजन यानी 2024 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर को 8.4 करोड़ रुपये की प्राइस में खरीदा था.
सबसे तेज दोहरे शतक का बनाया रिकॉर्ड
समीर रिजवी का दोहरा शतक अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी का सबसे तेज दोहरा शतक हो गया. समीर ने 97 गेंदो में दोहरा शतक पूरा किया.
टीम ने बनाया विशाल स्कोर
समीर रिवजी के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत टीम ने विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले पहले बैटिंग करते हुए उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में 405/4 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान समीर रिजवी के अलावा आदर्श सिंह और शौर्य सिंह ने शानदार अर्धशतक जड़े. आदर्श ने 64 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए, जबकि शौर्य ने 38 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन स्कोर किए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपुरा की टीम 50 ओवर में 253/9 रन ही बना सकी. टीम के लिए आनंद भौमिक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 78 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 68 रन स्कोर किए. हालांकि उनकी पारी टीम को जीत की लाइन नहीं पार करा सकी. मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने 152 रनों से जीत दर्ज की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के लिए कुणाल त्यागी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा वंश चौधरी और विजय कुमार को 2-2 व शुभमन मिश्रा और प्रशांत वीर को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें…
भारत से हार के बाद शुरू हुआ पाकिस्तान का ‘डाउनफॉल’, बाबर आजम के साथी ने बताई पूरी कहानी