Faf du Plessis Historic Record For RCB: फाफ डु प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 की चौथी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बैटिंग करते हुए 23 गेंदों में 64 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे. इस पारी के साथ डु प्लेसिस ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ भी नहीं कर सके. 

दरअसल 64 रनों की पारी के साथ फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए, जिन्होंने पावर प्ले में 50 से ज़्यादा रन स्कोर किए. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2012, 2013 और 2015 के सीज़न में 50-50 रन बनाए थे. लेकिन अब, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने गेल इस रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर लिया है. गुजरात के खिलाफ मैच में डु प्लेसिस 5.5 ओवर में आउट हो गए थे. यानी, पावर प्ले खत्म होने से एक गेंद पहले ही वह पवेलियन लौट गए थे. 

आरसीबी के लिए पावर प्ले में सबसे ज़्यादा रन

फाफ डु प्लेसिस- 64 रन बनाम गुजरात टाइटंस, 2024
क्रिस गेल- 50 रन बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2012
क्रिस गेल- 50 रन बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013
क्रिस गेल- 50 रन बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2015. 

18 गेंदों में ही पूरी कर ली थी फिफ्टी 

64 रनों की पारी खेलने के दौरान डु प्लेसिस ने 18 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था, जिसके बाद आरसीबी के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए. टीम के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी थी. 

आरसीबी के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक

क्रिस गेल- 17 गेंदों में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ, 2013
फाफ डु प्लेसिस- 18 गेंदों में गुजरात टाइटंस के खिलाफ, 2024
रॉबिन उथप्पा- 19 गेंदों में पंजाब के खिलाफ, 2010
रजत पाटीदार- 19 गेंदों में हैदराबाद के खिलाफ, 2024. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: जिसने किया आउट, उसी को किंग कोहली ने गिफ्ट की जर्सी, गेंदबाज ने खास अंदाज में कहा शुक्रिया



Source link