<p style="text-align: justify;"><strong>Obstructing The Field In IPL:</strong> आईपीएल 2024 में 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में चेन्नई ने 5 विकेट जीत दर्ज कर ली. इसी मैच में रवींद्र जडेजा ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ का शिकार होकर आउट हुए. जडेजा आईपीएल के इतिहास में ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ यानी फील्डिंग में बाधा डालने के जुर्म में आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. जडेजा के इस आउट को आप ‘बदकिस्मती’ वाला विकेट भी कह सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि जडेजा से पहले कौन-कौन इस तरह अपना विकेट गंवा चुका है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान जड्डू ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ का शिकार बने थे. दरअसल 15वें ओवर में जडेजा दूसरा रन चुराने के चक्कर में आउट करार दिए गए थे. जड्डू को रन आउट करने के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने स्टंप पर थ्रो मारना चाहा, लेकिन जडेजा इस दौरान स्टंप की लाइन में आ गए और गेंद सीधा उन्हें लग गई. इसके बाद संजू ने आउट के लिए अपील की और थर्ड अंपायर ने चेक करने के बाद जडेजा को ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ के तहत आउट करार दिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जडेजा से पहले ये दो खिलाड़ी हुए ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ का शिकार&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईपीएल के इतिहास में यूसुफ पठान सबसे पहले ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ का शिकार हुए थे. आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच खेले गए मैच में यूसुफ पठान इस तरह आउट हुए थे. मुकाबले में पठान कोलकाता का हिस्सा थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद अमित मिश्रा 2019 में ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ का शिकार हुए थे. आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस तरह से आउट करार दिए गए थे. अब आईपीएल 2024 में जडेजा इस तरह आउट होने वाले टूर्नामेंट के तीसेरे खिलाड़ी बने.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईपीएल में ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ का शिकार हुए बल्लेबाज़</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यूसुफ़ पठान (KKR) बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, रांची, 2013<br />अमित मिश्रा (डीसी) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वाइजैग, 2019<br />रवींद्र जडेजा (सीएसके) बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2024.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन, फिर घटिया फॉर्म शुरू; भारत की मुश्किलें बढ़ा रहे शिवम दुबे" href="https://www.abplive.com/sports/ipl/shivam-dube-poor-form-continues-after-selection-team-india-t20-world-cup-2024-squad-ipl-2024-csk-vs-rr-match-2687936" target="_blank" rel="noopener">टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन, फिर घटिया फॉर्म शुरू; भारत की मुश्किलें बढ़ा रहे शिवम दुबे</a></strong></p>



Source link