IPL Orange Cap & Purple Cap: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. अब इस सीजन विराट कोहली के 7 मैचों में 72.20 की एवरेज से 361 रन हो गए हैं. वहीं, विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग दूसरे नंबर र काबिज हैं. रियान पराग ने 6 मैचों में 71 की एवरेज से 284 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन तीसरे नंबर पर हैं. संजू सैमसन के नाम 6 मैचों में 66 की एवरेज से 264 रन दर्ज हैं. मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा 6 मैचों में 261 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं. जबकि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 6 मैचों में 51 की एवरेज से 255 रन बनाए हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार…
इस तरह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबज भारतीय हैं. इस फेहरिस्त में पहला विदेशी नाम हेनरी क्लासेन का है. हेनरी क्लासेन ने 6 मैचों में 63.25 की एवरेज से 253 रन बनाए हैं. वहीं, हेनरी क्लासेन ऑरेंज कैप रेस में छठे नंबर पर काबिज हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल टॉप पर काबिज हैं. युजवेन्द्र चहल के नाम 6 मैचों में 14.82 की एवरेज से 11 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान तीसरे नंबर पर हैं.
अब तक इन गेंदबाजों का रहा है दबदबा
मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान के बराबर 10-10 विकेट हैं. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस चौथे नंबर पर काबिज हैं. पैट कमिंस के नाम 6 मैचों में 21 की एवरेज से 9 विकेट दर्ज है. हालांकि, इसके अलावा पंजाब किंग्स के कगीसो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद, पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह और मुंबई इंडियंस के गैराल्ड कोएट्जी के नाम बराबर 8-8 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की जीत से कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल? यहां मिलेगा ताजा अपडेट
इन 4 खिलाड़ियों की वजह से हारी RCB, वरना 287 रन बनाने के बाद भी हार जाती हैदराबाद