KKR vs DC Innings Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटेल बोर्ड पर लगा दिया. टीम के लिए सुनील नरेन एक बार फिर ओपनिंग पर लकी साबित हुए. नरेन और सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 27 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इस शरुआत को नंबर तीन पर उतरे अंगकृष रघुवंशी ने तेज़ अर्धशतक लगाकर बरकार रखा. बाकी का काम रसेल ने किया. टीम के लिए नरेन ने सबसे बड़ी 85 रनों की पारी खेली. 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 272/7 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान दिल्ली के गेंदबाज़ बिल्कुल बेबस नज़र आए. केकेआर के लिए नरेन के अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और आंद्रे रसेल ने 215.79 के स्ट्राइक रेट से 41, रिंकू ने 325 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 26 रन स्कोर किए. 

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और उन्होंने इसका बखूबी फायदा उठाया. टीम को सुनील नरेन और फिलिप सॉल्ट शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 (27 गेंद) रनों की साझेदारी की. टीम को पहला झटका 5वें ओवर में फिलिप सॉल्ट के रूप में लगा, जिन्होंने 4 चौकों की मदद से 18 (12 गेंद) रन बनाए. 

इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे अंगकृष रघुवंशी ने नरेन के साथ मिलकर 104 (48 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 13वें ओवर में नरेन के विकेट से हुआ, जिन्होंने 39 गेंदों में 217.95 के स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के जड़े. फिर अगले यानी 14वें ओवर में आईपीएल की डेब्यू पारी खेल रहे अंगकृष रघुवंशी पवेलियन लौट गए. रघुवंशी ने 27 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. 

इसके बाद टीम ने चौथा विकेट कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में खोया. अय्यर 18वें ओवर में 2 छक्कों की मदद से 18 (11 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह आउट हुए. रिंकू ने 8 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के लगाकर 26 रन स्कोर किए. इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत शर्मा ने रसेल को पवेलियन की राह दिखाई, जिन्होंने 19 गेंदों में  41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के लगाए. फिर तीसरी गेंद पर रमनदीप सिंह (02) आउट हो गए. अंत में वेंकटेश अय्यर 5* और मिचेल स्टार्क 1* रन बनाकर मौजूद रहे. 

ऐसी रही दिल्ली की बॉलिंग 

दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्किया और ईशांत शर्मा ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट झटके. इस दौरान नॉर्किया ने 4 ओवर में 59 और ईशांत ने 3 ओवर में 43 रन लुटाए. इसके अलावा एक सफलता खलील अहमद को मिली, जिन्होंने 4 ओवर में 43 रन खर्चे. इसके अलावा किसी भी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिला. रसिख दार सलाम ने 3 ओवर में 47, मिचेल मार्शने 3 ओवर में 37, सुमित ने 2 ओवर में 19 और अक्षर ने 1 ओवर में 18 रन खर्चे.



Source link