Rohit Sharma On Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर खडूस टाइप हैं… ये कहना है टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा का. जी हां… रोहित शर्मा का मानना है कि गौतम गंभीर खडूस टाइप क्रिकेटर हैं. रोहित शर्मा ने कहा कि अब हम गौतम गंभीर को हेड कोच के तौर पर देख रहे हैं. इससे पहले हमने राहुल द्रविड़ को देखा, गौतम गंभीर खडूस टाइप के इंसान है. रोहित शर्मा के शब्दों में खडूस का मतलब जिद्दी है. भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान के मुताबिक, गौतम गंभीर जिद्दी किस्म के इंसान हैं.

रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को खडूस क्यों कहा?

रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर खडूस (जिद्दी) किस्म के इंसान जरूर हैं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि उन्होंने भारत के लिए कई शानदार और यादगर पारियां खेली हैं. खासकर, गौतम गंभीर ने मुश्किल हालात में कई बार भारतीय टीम को निकाला है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया था. उस वर्ल्ड कप जीत में गौतम गंभीर का अहम योगदान रहा था. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में गौतम गंभीर ने 75 रनों की मैच विनिंग इनिंग खेली थी. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में तकरीबन 2 दिनों तक बल्लेबाजी कर टेस्ट को ड्रॉ करवाया था.

मुश्किल वक्त में गौतम गंभीर ने खेली कई यादगार इनिंग…

महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया था. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में गौतम गंभीर ने 122 गेंदों पर 97 रनों की शानदार पारी खेली थी. गौतम गंभीर की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका में है. पिछले दिनों भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद गौतम गंभीर हेड कोच बने.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025 Auction: इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान

IPL Auction 2025: BCCI के सख्त नियम ने बढ़ाई विदेशी खिलाड़ियों की मुश्किलें, अब करना होगा ये काम



Source link