Special Train for Lok Sabha Elections 2024: देश में 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होना है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं. दक्षिण रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इससे मतदान के दिन यात्रियों को वोट देकर अपने काम के स्थान पर लौटने में सुविधा रहेगी. 19 अप्रैल 2024 को तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. हम आपको इस स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

चेन्नई-बेंगलुरु के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

दक्षिण रेलवे द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चेन्नई के एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से बेंगलुरु व्हाइटफील्ड रेलवे स्टेशन के बीच लोकसभा चुनाव स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. ट्रेन नंबर 06005/06006 चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 18 अप्रैल और 20 अप्रैल 2024 को सुबह 5.35 मिनट पर चलकर दिन में 12 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. वहीं यह स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से दिन में 1 बजे चलकर शाम सात बजे तक चेन्नई पहुंच जाएगी. डाउन ट्रेन का संचालन भी 18 और 20 अप्रैल को किया जा रहा है. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास के अलावा एसी टू टायर, एसी 3 टायर, स्लीपर कोच और तीन जनरल कोच भी रहेंगे.

इन शहरों के बीच भी चलाई जा रही लोकसभा स्पेशल ट्रेन

चेन्नई और बेंगलुरु के अलावा दक्षिण रेलवे ने ताम्बरम और कन्याकुमारी के बीच भी भी स्पेशल ट्रेन चालने का निर्णय लिया है. ताम्बरम और कन्याकुमारी के बीच (06001/06002) के बीच चलेगी. ताम्बरम- कन्याकुमारी सुपरफास्ट स्पेशल  ताम्बरम से 18 और 20 अप्रैल को शान 4.45 पर चलकर दूसरे दिन कन्याकुमारी सुबह 4.40 को पहुंचेगी. वहीं कन्याकुमारी से ट्रेन 19 और 21 अप्रैल को रात 8.30 मिनट पर चलकर दूसरे दिन 9.20 मिनट पर ताम्बरम पहुंचेगी.

चेन्नई एग्मोर-कोयंबटूर के बीच भी चल रही स्पेशल ट्रेन

तमिलनाडु में चुनावों को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने चेन्नई एग्मोर-कोयंबटूर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन नंबर 06003/06004 के बीच चलेगी. ट्रेन चेन्नई एग्मोर से 18 और 20 अप्रैल 2024 को शाम 4.25 मिनट पर चलकर दूसरे दिन 8.20 मिनट सुबह में कोयंबटूर पहुंचेगी. वहीं कोयंबटूर से ट्रेन से 19 और 21 अप्रैल 2024 को शाम में 8.40 बजे चलकर चेन्नई दूसरे दिन 10.05 मिनट सुबह को पहुंचेगी. 

ये भी पढ़ें-

Gold Silver Price: सोने के भाव में मामूली तेजी, चांदी की चमक भी बढ़ी, जानें आपके शहर के ताजा भाव





Source link