Viral Cricket Video: आपने इंटरनेशनल मैचों से आईपीएल तक में कई बार देखा होगा कि गेंद विकेट से लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरती. लेकिन क्या आपने ऐसा कभी देखा है कि गेंद के सीधे-सीधे विकेट के बीच से निकल गई लेकिन इसके बावजूद गिल्लियां नहीं गिरीं. जी हां… सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद के सीधे-सीधे विकेट के बीच से निकल गई लेकिन इसके बावजूद किस्मत मे बल्लेबाज का साथ दिया और आउट होने से बाल-बाल बच गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो किसी लोकल टेनिस बॉल टूर्नामेंट का है. इस घटना के बाद बल्लेबाज और गेंदबाज समेत किसी को भरोसा नहीं हुआ. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
This has to be seen to be belived! 🤯
This is the luckiest that a batter can get. 🙏🏻Via Surat Tennis Cricket on Instagram. pic.twitter.com/tEwHULbP9q
— Omkar Mankame (@Oam_16) February 9, 2024
गेंदबाज समेत समेत फील्डर को नहीं हुआ भरोसा…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सूरत के टेनिस टूर्नामेंट का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद लेग स्टंप की तरफ थी. लिहाजा, वह बल्लेबाज शॉट खेलने से चूक गया. इसके बाद गेंद मिडिल और लेग स्टंप के बीच निकल गई, फिर विकेटकीपर ने गेंद को पकड़ा. लेकिन विकेट की गिल्लियां नहीं गिरी. जिसे देखने के बाद गेंदबाज बेहद मायूस हो गया. साथ ही अपना सिर पकड़कर बैठ गया.
ये भी पढ़ें-