Deepinder Goyal: जोमाटो (Zomato) ने एक और सर्विस मार्केट में लॉन्च की है. अब कस्टमर ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के जरिए फोटो केक भी मंगा सकते हैं. यह फोटो केक आपके पास सिर्फ आधे घंटे में पहुंच जाएगा. इसकी लॉन्चिंग जोमाटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने अनूठे तरीके से की. उन्होंने अपने एक कर्मचारी के लिए केक ऑर्डर कर इस सेवा की लॉन्चिंग की. इस कर्मचारी को जोमाटो में काम करते हुए 10 साल पूरे हो गए थे.
A more light hearted update for today – we just launched Photo Cakes on @zomato – now you can upload your picture and get a customized cake delivered in about 30 minutes.
Tested the feature myself to congratulate Aashna on completing 10 yrs at @zomato. She joined Zomato a few… pic.twitter.com/wmgb5gO7bA
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) May 9, 2024
दीपिंदर गोयल ने कर्मचारी के लिए फोटो केक ऑर्डर किया
दीपिंदर गोयल ने नई सर्विस को टेस्ट करने का फैसला लेते हुए कर्मचारी के लिए फोटो केक ऑर्डर किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आशना के जोमाटो में 10 साल पूरे होने पर हमने इस फीचर का इस्तेमाल करने का फैसला लिया. उन्होंने 20 साल का होने के बाद जोमाटो ज्वॉइन की थी. अब वह एचआर टीम को लीड करती हैं. उन्होंने इस फोटो केक की तस्वीर भी शेयर की है. फिलहाल इस फीचर को सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के लिए ही लॉन्च किया गया है. इसे जल्द ही अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा. जोमाटो की फोटो केक सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऑर्डर करते समय फोटो भी अपलोड करनी होगी.
Excited to unveil India’s first crowd-supported weather infrastructure, https://t.co/pUhhX8zKMe. A proprietary network of 650+ on-ground weather stations, it is the largest private infrastructure of its kind in our country.
These weather stations, developed by Zomato, provide… pic.twitter.com/lc5XQJJtO2
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) May 8, 2024
मौसम की जानकारी से जुड़ी सेवा भी हाल ही में की थी लॉन्च
हाल ही में जोमाटो ने मौसम की जानकारी से जुड़ी सेवा भी लॉन्च की थी. इसमें यूजर्स को तापमान, हवा की गति, बारिश आदि की जानकारी तत्काल मिल जाएगी. दीपिंदर गोयल ने बताया था कि हमारी सेवाओं के लिए मौसम बहुत अहम भूमिका निभाता है. इस सेवा की मदद से हम कस्टमर्स को बेहतर सेवा दे सकेंगे.
ये भी पढ़ें
Bank Employees: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बैंक कर्मचारियों में हड़कंप, रविवार को होगी बड़ी बैठक