कॉफी पीने का सही समय क्या है? रिसर्च में सामने आया सुबह कॉफी पीने का बड़ा फायदा

कॉफी पीने का सही समय क्या है? रिसर्च में सामने आया सुबह कॉफी पीने का बड़ा फायदा


यूरोपीय हार्ट जर्नल से प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जो लोग सुबह के समय कॉफी पीते हैं, वे उन लोगों की तुलना में ज्यादा स्वस्थ रहते हैं जो दिन में किसी भी समय कॉफी का सेवन करते हैं.



Source link

आज से ही खाएं सद्गुरु के बताए ये 5 फूड, हाई बीपी और हाइपरटेंशन करते हैं कंट्रोल

आज से ही खाएं सद्गुरु के बताए ये 5 फूड, हाई बीपी और हाइपरटेंशन करते हैं कंट्रोल


‘एक दाढ़ी-टोपी वाला जिहादी और दूसरा कोट-पेंट वाला, दोनों का एक ही सपना’, बांग्लादेश हिंसा पर बरसीं तसलीमा नसरीन  



Source link

नाचते-टहलते और जिम करते-करते जान क्यों गंवा रहे युवा? एम्स ने किया बड़ा खुलासा

नाचते-टहलते और जिम करते-करते जान क्यों गंवा रहे युवा? एम्स ने किया बड़ा खुलासा


कभी नाचते-कूदते तो कभी जिम करते-करते 16 से 45 साल के बीच के युवा अपनी जान गंवा रहे हैं. कई बार लगता है कि फलां शख्स तो पूरी तरह हेल्दी था, फिर अचानक सबकुछ खत्म कैसे हो गया? ऐसे मामलों को लेकर AIIMS नई दिल्ली ने एक स्टडी की, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

स्टडी में सामने आई यह बात

एम्स की स्टडी में सामने आया कि भारत में युवाओं में अचानक मौत का सबसे बड़ा कारण हार्ट डिजीज है. दरअसल, कोरोनरी आर्टरी डिजीज यानी धमनियों में ब्लॉकेज के कारण यूथ अचानक जान गंवा रहे हैं. बता दें कि यह रिसर्च मई 2023 से अप्रैल 2024 तक की गई. दरअसल, AIIMS के फॉरेंसिक मेडिसिन और पैथोलॉजी विभाग ने 2214 पोस्टमॉर्टम (शव परीक्षण) की जांच क. इनमें 180 मामलों (8.1%) को सडन डेथ माना गया. इनमें से 57.2% यानी 103 केसेज में जान गंवाने वालों की उम्र 18 से 45 साल के बीच थी, जो पूरी तरह स्वस्थ दिखते थे.

हार्ट डिजीज क्यों सबसे बड़ा कारण?

रिसर्च के अनुसार, युवाओं में हुई सडन डेथ में 42.6% मौतें हार्ट संबंधी कारणों से हुईं. इनमें सबसे ज्यादा केसेज कोरोनरी आर्टरी डिजीज (CAD) के मिले, जहां दिल की धमनियों में 70% या उससे ज्यादा ब्लॉकेज पाया गया. सबसे ज्यादा लेफ्ट एंटीरियर डिसेंडिंग (LAD) धमनी प्रभावित थी, जो दिल के लिए सबसे अहम है. AIIMS के पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और इस स्टडी के मुख्य लेखक डॉ. सुधीर अरावा के मुताबिक, ज्यादातर युवा कभी हार्ट चेकअप नहीं करवाते थे. वे कोई दवा भी नहीं लेते थे. बीमारी चुपके से बढ़ती रही और अचानक घातक हो गई.

ये कारण भी आए सामने

  • 21.3% मौतें श्वसन संबंधी बीमारियों जैसे निमोनिया, टीबी या सोते समय उल्टी से दम घुटना (खासकर शराब पीने वालों में) से हुईं.
  • महिलाओं में कुछ मामलों में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी या गर्भाशय फटना देखा गया.
  • 21.3% मामलों में जांच के बाद भी कारण नहीं मिला. इसे दिल की इलेक्ट्रिकल समस्या (अरिदमिया) माना गया, जिसका पता पोस्टमॉर्टम में नहीं चलता है. 

कब और कहां होती हैं ज्यादातर मौतें?

  • 55% से ज्यादा मौतें घर पर हुईं.
  • 30% मौतें ट्रैवल के दौरान हुईं.
  • 40% मौतें रात में सोते-सोते या सुबह जल्दी हुईं.

परिजनों के मुताबिक, मौत से पहले अचानक बेहोशी, सीने में दर्द, सांस फूलना या पेट दर्द जैसे लक्षण दिखे थे. 

कोविड वैक्सीन या इंफेक्शन का कोई कनेक्शन नहीं

रिसर्च में साफ कहा गया है कि कोविड वैक्सीनेशन या कोविड इंफेक्शन से इन मौतों का कोई संबंध नहीं मिला. ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन ली थी, लेकिन मौतें हार्ट की पुरानी बीमारी से हुईं. डॉ. सुधीर अरावा के मुताबिक, हमने एक साल में लगभग 100 युवा मौतों पर स्टडी की. वैक्सीन से जुड़ा कोई केस नहीं मिला. सिर्फ एक मामला मायोकार्डाइटिस का था, लेकिन वह भी वैक्सीन से जुड़ा नहीं पाया गया.

युवाओं में क्यों हो रहीं हार्ट प्रॉब्लम?

  • एक्सपर्ट्स के अनुसार, आजकल युवाओं में हार्ट डिजीज चुपके से बढ़ रही हैं. आइए इनकी मुख्य वजहें जानते हैं.
  • धूम्रपान और शराब का ज्यादा सेवन
  • तनाव और सेडेंटरी लाइफस्टाइल (कम शारीरिक मेहनत)
  • जंक फूड, मोटापा और डायबिटीज/हाई बीपी
  • अगर परिवार में किसी को कम उम्र में हार्ट अटैक हुआ हो तो खतरा ज्यादा
  • अनडिटेक्टेड हाई बीपी या कोलेस्ट्रॉल

इसे भी पढ़ें: पुरुषों के लिए ‘साइलेंट किलर’ बन रहा है माइक्रोप्लास्टिक, आर्टरीज को पहुंचा रहा सीधा नुकसान

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

सर्दियों में नारियल पानी पीना चाहिए या नहीं? 90% लोग करते हैं ये गलती

सर्दियों में नारियल पानी पीना चाहिए या नहीं? 90% लोग करते हैं ये गलती


नारियल पानी पीना हमारी सेहत के लिए काफी असरदार माना जाता है. यह शरीर को ताकत देने और हाइड्रेट रखने में मदद करता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और बीमारियों से दूर रहता है. नारियल पानी से शरीर के जरूरी अंगों की कार्यक्षमता बढ़ती है और यह किडनी और हार्ट की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. लेकिन सवाल यह उठता है कि सर्दियों के मौसम में नारियल पानी का सेवन करना चाहिए या नहीं. क्योंकि नारियल पानी को आमतौर पर गर्मियों का ड्रिंक माना जाता है और गर्मियों में लोग इसका भरपूर सेवन करते हैं. सर्दियों में लोग नारियल पानी पीने से हिचकते हैं. आइए इस लेख में इसे सही तरीके से समझते हैं.

सर्दियों में नारियल पानी पीना सुरक्षित है या नहीं?

नारियल पानी हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है और यह किडनी, हार्ट और पाचन के लिए असरदार माना जाता है. डॉक्टर्स के अनुसार, सर्दियों में भी नारियल पानी का सेवन किया जा सकता है. यह सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचाव में मदद कर सकता है. ठंड के मौसम में बीमारियां शरीर पर ज्यादा हावी हो जाती हैं, लेकिन नारियल पानी के सेवन से कई फायदे मिल सकते हैं. हालांकि, सर्दियों में इसका सेवन करते समय कुछ सावधानियां जरूरी हैं.

सर्दियों में नारियल पानी पीने का सही समय

सर्दियों के मौसम में नारियल पानी का सेवन किया जा सकता है, लेकिन गर्मियों की तरह इसे सुबह नहीं पीना चाहिए दोपहर के समय नारियल पानी पीना ज्यादा सही माना जाता है, जब धूप निकल चुकी हो. क्योंकि नारियल पानी की तासीर ठंडी होती है.

ठंड में नारियल पानी कैसे पिएं?

गर्मियों में लोग नारियल पानी को ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख देते हैं, लेकिन सर्दियों में ऐसा करने से बचना चाहिए. सर्दियों में नारियल पानी को नॉर्मल टेम्परेचर पर ही पीना चाहिए. इससे खांसी, जुकाम और सर्दी जैसी बीमारियों का खतरा कम रहता है.

सर्दियों में हाइड्रेशन के लिए नारियल पानी

सर्दियों के मौसम में प्यास कम लगती है और लोग पानी का सेवन भी कम कर देते हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. नारियल पानी पोषक तत्वों और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है. इसका सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है और जरूरी पोषक तत्व भी शरीर तक पहुंचते हैं.

पाचन और सर्दी-खांसी में फायदेमंद

डॉक्टर्स के अनुसार, नारियल पानी शरीर को फ्रेश बनाए रखने में मदद करता है और पाचन को भी बेहतर करता है. अगर सर्दियों में नॉर्मल टेम्परेचर पर नारियल पानी का सेवन किया जाए, तो सर्दी, खांसी और पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: महंगा जिम और न ही फिटनेस कोच, सिर्फ ChatGPT की मदद से 3 महीने में घटा लिया 27 किलो वजन

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

शादी से पहले इस मुस्लिम देश में जरूरी हुआ मेडिकल टेस्ट, इसमें किन चीजों की होती है जांच?

शादी से पहले इस मुस्लिम देश में जरूरी हुआ मेडिकल टेस्ट, इसमें किन चीजों की होती है जांच?


ओमान में 1 जनवरी 2026 से शादी करने वाले सभी कपल्स के लिए मेडिकल टेस्ट (प्रीमैरिटल मेडिकल एग्जामिनेशन) अनिवार्य कर दिया गया है. यह फैसला सुल्तान हैथम बिन तारिक की ओर से जारी रॉयल डिक्री नंबर 111/2025 के तहत लागू हुआ है. अब शादी का कॉन्ट्रैक्ट फाइनल करने से पहले दोनों पार्टनर को यह टेस्ट पास करना जरूरी है, चाहे शादी ओमान के अंदर हो या बाहर. अगर एक पार्टनर गैर-ओमानी भी है तो भी यह नियम लागू होगा. अब सवाल उठता है कि इस टेस्ट में किन बीमारियों की जांच की जाएगी?

क्यों लिया गया यह फैसला?

ओमान की हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह नियम परिवारों की सेहत को बेहतर बनाने और आने वाली पीढ़ियों को जेनेटिक बीमारियों से बचाने के लिए बनाया है. पहले यह टेस्ट ऑप्शनल था, जो 1999 से चल रहा था. वहीं, 2025 में सिर्फ 42-43 पर्सेंट लोग ही इसे करवा रहे थे, जिसके चलते यह टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया. माना जा रहा है कि अब ज्यादा से ज्यादा कपल्स यह जांच करवाएंगे.

किन बीमारियों की होती है जांच? 

ओमान के इस नए नियम के तहत मुख्य रूप से दो तरह की जांच की जाती है.

1. खून की जेनेटिक बीमारियां (Hereditary Blood Disorders):

  • सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anemia)  
  • थैलेसीमिया (Thalassemia)  

इन बीमारियों के कैरियर (वाहक) होने का पता लगाया जाता है. अगर दोनों पार्टनर कैरियर निकले तो बच्चे में यह बीमारी गंभीर रूप से आ सकती है. ओमान में ये बीमारियां बेहद कॉमन हैं और आंकड़ों के मुताबिक जनसंख्या का 9.5 पर्सेंट हिस्सा इनसे प्रभावित है.

2. संक्रामक रोग (Infectious Diseases)

  • हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B)  
  • हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C)  
  • एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS)  

ये बीमारियां एक पार्टनर से दूसरे में या मां से बच्चे में फैल सकते हैं. जांच से शुरुआत में ही इन बीमारियों का पता चल जाता है, जिससे इलाज आसान हो जाता है. ये टेस्ट प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर्स में किए जाते हैं. जांच पूरी होने पर कपल्स को फिटनेस सर्टिफिकेट मिलता है, जो शादी के कॉन्ट्रैक्ट के लिए जरूरी होता है. कपल्स की रिपोर्ट्स किसी तीसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं की जाती हैं. इसका मतलब है कि प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है. 

क्या कहते हैं डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स?

ओमान की हेल्थ मिनिस्ट्री में अंडरसेक्रेटरी डॉ. सईद बिन हारिब अल लामकी के मुताबिक, यह डिक्री पब्लिक हेल्थ को मजबूत करने और परिवारों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी कदम है. इससे आनुवंशिक और संक्रामक बीमारियां आने वाली पीढ़ियों तक नहीं पहुंचेंगी. वहीं, ओमान में नेशनल सेंटर फॉर वुमेंस एंड चिल्ड्रेंस हेल्थ की हेड डॉ. राया बिंत सईद अल कम्मियानी के मुताबिक, प्रीमैरिटल स्क्रीनिंग से संक्रामक रोगों का फैलाव रुकता है और मां से बच्चे में बीमारी पहुंचने का खतरा कम होता है. शुरुआती पता चलने से समय पर इलाज और काउंसलिंग हो सकती है.

यह नियम क्यों बेहद जरूरी?

ओमान जैसी गल्फ कंट्रीज में कजिन मैरिज (चचेरे भाई-बहन की शादी) काफी कॉमन है. इससे आनुवंशिक बीमारियां ज्यादा फैलती हैं. सऊदी अरब, यूएई और कतर जैसे अन्य मुस्लिम देशों में भी ऐसे टेस्ट पहले से अनिवार्य हैं. सऊदी अरब में 2004 से यह नियम है, जहां सिकल सेल और थैलेसीमिया की जांच मुख्य है. यूएई में 2025 से जेनेटिक टेस्टिंग को और विस्तार दिया गया है, जहां 570 जीन की जांच होती है, जिनका कनेक्शन 840 से ज्यादा बीमारियों से होता है.

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे अजीब-ओ-गरीब बीमारियां, इनसे जूझने वालों की हालत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

कहीं जरूरत से ज्यादा मूंगफली तो नहीं खा रहे आप, जानें एक दिन में कितनी खाना सही?

कहीं जरूरत से ज्यादा मूंगफली तो नहीं खा रहे आप, जानें एक दिन में कितनी खाना सही?


सर्दियों के मौसम में मूंगफली खाना सभी को अच्छा लगता है. गर्म-गर्म मूंगफली सर्दियों में खाने से अलग ही स्वाद मिलता है. जैसे ही ठंड दस्तक देती है, सड़कों और मार्केटों में मूंगफली, गजक और रेवड़ी बिकनी शुरू हो जाती है और लोग बड़ी मात्रा में इसका सेवन करने लगते हैं. मूंगफली हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होती है. यह शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है, जैसे हार्ट की बीमारियां, हड्डियों की मजबूती और पाचन से जुड़ी दिक्कतें. लेकिन ठंड के मौसम में जरूरत से ज्यादा मूंगफली का सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है और शरीर पर हानिकारक असर डालता है.

रोज कितनी मूंगफली खाना सही है?

मूंगफली का सेवन करने से शरीर पर कई सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं. यह हड्डियों की मजबूती से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में भी मददगार मानी जाती है. हालांकि, ज्यादा मात्रा में मूंगफली खाने से कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. डॉक्टर्स के अनुसार, हर व्यक्ति को अपने डेली रूटीन और डाइट में सिर्फ एक मुट्ठी मूंगफली ही खानी चाहिए. यानी एक दिन में लगभग 30 से 50 ग्राम मूंगफली का सेवन करना सही माना जाता है. आप चाहें तो इससे भी कम मात्रा, यानी 25 से 30 ग्राम मूंगफली का सेवन कर सकते हैं. इतनी मात्रा में मूंगफली खाने से वजन बढ़ने जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.

ज्यादा मूंगफली खाने से वजन बढ़ना

अगर कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा मूंगफली का सेवन करता है, तो उसे वजन बढ़ने जैसी समस्या हो सकती है. मूंगफली में कैलोरी और फैट की मात्रा ज्यादा होती है. अगर आप रोज जरूरत से ज्यादा मूंगफली खाते हैं, तो धीरे-धीरे आपके वजन में बढ़ोतरी हो सकती है.

जोड़ों के दर्द में मूंगफली से बचें

अगर किसी व्यक्ति को जोड़ों का दर्द या हड्डियों से जुड़ी बीमारियां हैं, जैसे आर्थराइटिस या गठिया, तो ऐसे लोगों को मूंगफली का सेवन बहुत कम या बिल्कुल नहीं करना चाहिए. मूंगफली में मौजूद प्रोटीन और यूरिक एसिड जोड़ों के दर्द को बढ़ा सकते हैं.

पाचन से जुड़ी समस्याएं

ज्यादा मात्रा में मूंगफली खाने से पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आप जरूरत से ज्यादा मूंगफली का सेवन करते हैं, तो गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

लीवर पर हानिकारक असर

ज्यादा मात्रा में मूंगफली के सेवन से हमारे लीवर पर हानिकारक असर हो सकता है. इससे लीवर में फैट जमा होने लगता है, जो फैटी लीवर जैसी समस्या का कारण बन सकता है और लीवर की कार्यक्षमता भी कम हो सकती है. इसलिए मूंगफली का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: न महंगा जिम और न ही फिटनेस कोच, सिर्फ ChatGPT की मदद से 3 महीने में घटा लिया 27 किलो वजन

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

YouTube
Instagram
WhatsApp